scriptOperation Sindoor की सफलता के बाद राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे BJP नेता, BSF जवानों को खिलाई मिठाई | Under the leadership of Modi, the country borders are stronger and more protected than ever before - Madan Rathore | Patrika News
जैसलमेर

Operation Sindoor की सफलता के बाद राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे BJP नेता, BSF जवानों को खिलाई मिठाई

मदन राठौड़ ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के अदम्य साहस और बलिदान के कारण आज पूरा भारत सुरक्षित है।

जैसलमेरMay 14, 2025 / 04:24 pm

Rakesh Mishra

madan rathore jaisalmer border
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा को हर समय सैनिकों के साथ खड़े बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त और संरक्षित हैं।

बीएसएफ के जवानों से की मुलाकात

राठौड़ बुधवार को जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वीर जवानों से मुलाकात कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जवानों को मिठाई खिलाई और इस दौरान भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
यह वीडियो भी देखें

जवानों का उत्साहवर्धन किया

उन्होंने सीमा पर मुस्तैद जवानों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सीमावर्ती जैसलमेर जिले का दौरा किया, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस अवसर पर राठौड़ ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के अदम्य साहस और बलिदान के कारण आज पूरा भारत सुरक्षित है। आपकी निष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जवानों के साथ कुछ समय बिताया, उनकी जरूरतों और अनुभवों को भी जाना।

Hindi News / Jaisalmer / Operation Sindoor की सफलता के बाद राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे BJP नेता, BSF जवानों को खिलाई मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो