scriptGood News: राजस्थान के इन गांवों में अटल प्रगति पथ और नई सड़कें बनेंगी, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए | Atal Pragati Path and new roads will be built in these villages of Jalore | Patrika News
जालोर

Good News: राजस्थान के इन गांवों में अटल प्रगति पथ और नई सड़कें बनेंगी, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

Jalore News: बजट घोषणा के अनुरूप वंचित और अभाव ग्रस्त गांवों को भी सड़क परिवहन से जोड़ने के लिए नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

जालोरMay 26, 2025 / 03:30 pm

Rakesh Mishra

Road in Jalore

जालोर शहर में सड़कें सुगम हो रही हैं, इसी की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधरेगी। (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के जालोर के ग्रामीण क्षेत्रों में सफर और बेहतर होगा और ऐसे गांव कस्बों में भी नई सड़कें बनेंगी, जहां अब तक आवागमन आसान नहीं था। जालोर जिले में बजट घोषणा के अनुसार पहले चरण में 17 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपए से ये कार्य होंगे।
बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार से अधिक आबादी के गांव कस्बे में अटल प्रगति पथ का निर्माण किया जाना है। जिले में इस तरह के 48 गांव ढाणियां चिह्नित की गई, लेकिन वरीयता के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का चयन किया गया, जहां पर आबादी 5 हजार से अधिक थी। चयन में भी यह ध्यान रखा गया कि पहले स्तर इस श्रेणी के सर्वाधिक आबादी के गांवों का चयन किया जाए। इसके अलावा नई सड़कों के लिए भी टैंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।

नई सड़कें बनेंगी

बजट घोषणा के अनुरूप वंचित और अभाव ग्रस्त गांवों को भी सड़क परिवहन से जोड़ने के लिए नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सांचौर और नेहड़ क्षेत्र के वंचित गांवों के लिए चार पैकेज की घोषणा की गई है। जिसमें क्रमश: 1 करोड़ 82 लाख, 2 करोड़ 50 लाख, 2 करोड़ 36 लाख 70 हजार और 1 करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। ये सभी कार्य 5 माह में ही पूरे किए जाने हैं।

दो कैटेगरी में होगा सड़कों का निर्माण

विभागीय जानकारी के अनुसार अटल प्रगति पथ का निर्माण सीमेंट और कंकरीट से किया जाएगा। दूसरी तरफ गांवों को जोड़ने वाली सड़कें डामर से बनेंगी। सरकार की मंशा के अनुरूप अभाव ग्रस्त और वंचित गांवों को भी सड़क से जोड़ने की मंशा से कार्य किया जाएगा। पहले चरण में काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण का काम शुरु होगा। सतत रूप से 4 साल तक चिह्नित गांव कस्बों में इस तरह से कार्य करवाया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें

5 अटल प्रगति पथ बनेंगे

भंवरानी, सांथू, रामसीन, करड़ा, चितलवाना का चयन अटल प्रगति पथ के लिए किया गया है। इन कार्यों का वर्कऑर्डर जारी होने के बाद 5 माह में पूरा किया जाना है। अभी टैंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आगामी दिनों में कार्य भी शुरू हो जाएंगे।

इनका कहना

राज्य बजट घोषणा के अनुरूप अटल प्रगति पथ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। पहले चरण में पांच अटल प्रगति पथ स्वीकृति के साथ टैंडर प्रकियाधीन है। वंचित गांवों के लिए नई सड़कों का निर्माण भी होगा।
रमेश सिंगारिया, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, जालोर

Hindi News / Jalore / Good News: राजस्थान के इन गांवों में अटल प्रगति पथ और नई सड़कें बनेंगी, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो