scriptजसोल माताजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पति-पत्नी की मौत, 4 घायल | Car Collides With Truck Husband-Wife Died In Horrific Road Accident 4 Injured Returning From Jasol Mata | Patrika News
जालोर

जसोल माताजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पति-पत्नी की मौत, 4 घायल

Husband-wife Died In Accident: पत्नी-पत्नी के शव को उप जिला अस्पताल ओसियां की मोर्चरी में रखवाया। घायलों को जोधपुर एमडीएम रैफर किया गया।

जालोरApr 26, 2025 / 09:41 am

Akshita Deora

Bharatmala Expressway Accident: भारतमाला एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रक में जा घुसी।

हादसे में कार में सवार मूलसिंह (32) और उसकी पत्नी दरियाव कंवर (28) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा चंडालिया गांव के पास हुआ, जब कार का चालक झपकी ले रहा था और कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई।
accident
हादसे में मृतक मूलसिंह के पुत्र अभिजीत सिंह (5), जितेन्द्रसिंह (9), भाई अजयपालसिंह (24) व कार में सवार अन्य पारिवारिक सदस्य तनु घायल हो गए। पत्नी-पत्नी के शव को उप जिला अस्पताल ओसियां की मोर्चरी में रखवाया। घायलों को जोधपुर एमडीएम रैफर किया गया।
यह भी पढ़ें

अचानक पेट्रोल पंप से बाहर निकला ट्रेलर, बाइक को मारी टक्कर, पीहर से लौट रही मां और बेटे की मौत

जालोर का था परिवार

यह परिवार भागवा सिवाना, जालोर का रहने वाला था, जो जसोल माताजी के दर्शन करके घर लौट रहा था। मृतक मूलसिंह की पत्नी दरियाव अपने माता-पिता से मिलने के लिए ढेलाना जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Jalore / जसोल माताजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पति-पत्नी की मौत, 4 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो