आज शुभारंभ, टाइमिंग यह रहेगा
शाम 5.30 बजे इस ट्रेन को चेन्नई सेंट्रल से हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह ट्रेन सोमवार सवेरे 5.45 बजे भीलड़ी, रानीवाड़ा सवेरे 6.47 बजे, भीनमाल सवेरे 7.25 बजे, जालोर सवेरे 8.41 बजे, समदड़ी सवेरे 9.45 बजे, लूनी सवेरे 11 बजे होते हुए दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।सप्ताह में ये पांच दिन तय
चेन्नई से यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को और भगत की कोठी से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। चेन्नई से इस ट्रेन की रवानगी का समय शाम 7.45 बजे और भगत की कोठी पहुंचने का समय दोपहर 12.30 बजे का रहेगा। इसी तरह भगत की कोठी से इसकी रवानगी का समय रात 11.30 बजे और चेन्नई पहुंचने का समय सवेरे 5.30 बजे रहेगा।इन स्टेशनों से होते हुए संचालित होगी
चेन्नई, सुलुरपेट्टा, गूटूर, नैल्लूर, औंगोले, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बलहारशाह, चंद्रपुर, वरधा, धमनगांव, बदनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधाना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, समदड़ी, लूनी और भगत की कोठी।जोधपुर में भी आज कार्यक्रम
चेन्नई-भगत की कोठी और जोधपुर पुणे दो ट्रेन 3 मई को शुरु होंगी। जोधपुर मंडल के पीआरओ पुरुषोत्तम पेरिवाल का कहना है कि चेन्नई की ट्रेन वाया जालोर होकर चलेगी। मुख्य कार्यक्रम चैन्नई में आयोजित होगा। जबकि जोधपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर 3 मई शाम 4.30 इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत मौजूद रहेंगे। चेन्नई में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि मौजूद रहेंगे, वर्चुअली वीसी के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में जुडे़ंगे।पत्रिका बनी जनता की आवाज
लंबी दूरी की ट्रेनों के अभाव में प्रवासियों को हो रही परेशानी को लेकर राजस्थान पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित किए। इस सीजन डिमांड को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाएं संचालित की तो लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन इन रेल सेवाओं में किराया अधिक था। चेन्नई के लिए चल रही ट्रेनों में यात्रीभार अधिक था, लेकिन लोगों की जेब पर किराए का अतिरिक्त बोझ़ था। लगातार मांग को देखते हुए भगत की कोठी-चेन्नई को संचालित किया गया है। यह ट्रेन अपने नियमित नंबर से सप्ताह में पांच दिन चलेगी।जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी के साजिशी अड्डों पर NIA का शिकंजा… घर, पोल्ट्री फार्म सब खंगाला
इनका कहना
शनिवार शाम 5.30 बजे चेन्नई-भगत की कोठी ट्रेन की रवानगी होगी। आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री वीसी के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम को लेकर राजस्थान के प्रवासियों को भी न्योता दिया गया है।-बी. विश्वनाथ ईर्या, मंडल रेल प्रबंधक, चेन्नई