scriptJalore Accident: बेटे से मिलने जाने वाले थे पिता, लेकिन रास्ते में हो गई मौत, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी | Elderly man dies in Jalore road accident | Patrika News
जालोर

Jalore Accident: बेटे से मिलने जाने वाले थे पिता, लेकिन रास्ते में हो गई मौत, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

सीआई अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही दुकानों और प्रतिष्ठानों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

जालोरApr 17, 2025 / 04:14 pm

Rakesh Mishra

jalore road accident
राजस्थान के जालोर शहर के सांफाड़ा रोड पर अपने स्कूटर पर मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। बुजुर्ग मूल रूप से कोडिटा हाल जालोर राज पुष्पक कॉलोनी निवासी मफतसिंह राव पुत्र विरदसिंह राव सांफाड़ा गांव में मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग उछल कर सिर के बल गिरे।
दुर्घटना में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई, जो मौत का कारण बनी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक सहायता करने की बजाय मौके से फरार हो गया। आस पास रहने वाले लोगों ने हादसा पिकअप ट्रोला से होने की बात कही है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। बता दें इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अब बढ़ी है।

पुलिस खंगाल रही फुटेज

सीआई अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही दुकानों, प्रतिष्ठानों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वाहन सांफाड़ा की तरफ गुजरा है। ऐसे में सांफाड़ा तिराहे पर लगे अभय कमांड के फुटेज के आधार पर पुलिस आरापियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह वीडियो भी देखें

सहायता नहीं की और देरी से चली गई जान

हादसे के दौरान बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद यदि वाहन चालक बुजुर्ग की सहायता करता तो संभवत: परिणाम कुछ अलग होते, लेकिन वाहन चालक ने सहायता नहीं की और बुजुर्ग को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने चोटिल बुजुर्ग और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा। मौके पर पड़े फोन पर दिखे नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचित किया। बुजुर्ग दोपहर में ही रानीवाड़ा में अपने पुत्र से मिलने जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हादसे में मौत हो गई।

Hindi News / Jalore / Jalore Accident: बेटे से मिलने जाने वाले थे पिता, लेकिन रास्ते में हो गई मौत, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

ट्रेंडिंग वीडियो