scriptVery Heavy Rain Alert : मई में अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, तूफानी हवा करेगी बेहाल, नया अलर्ट जारी | Meteorological Department issued an alert of very heavy rain in Sirohi, Barmer and Jalore | Patrika News
जालोर

Very Heavy Rain Alert : मई में अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, तूफानी हवा करेगी बेहाल, नया अलर्ट जारी

Rajasthan Very Heavy Rain Alert: राजस्थान में बैक-टू-बैक सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, अति भारी बारिश की चेतावनी जारी।

जालोरMay 03, 2025 / 03:58 pm

Rakesh Mishra

Very Heavy Rain Alert
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से गर्मी का असर कम हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने मई महीने में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह के दौरान बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी, आकाशीय बिजली, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस बीच विभाग ने सिरोही, बाड़मेर और जालोर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आंधी की चेतावनी

विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन और आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर और सिरोही में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें

तापमान में बड़ी गिरावट

पिछले 24 घंटे में आंधी-बारिश के कारण तापमान में 2 से 10 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने 4 से 7 मई के बीच जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं भी उष्ण लहर दर्ज नहीं की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम निम्नतम तापमान करौली में 21.5 डिग्री रहा।

Hindi News / Jalore / Very Heavy Rain Alert : मई में अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, तूफानी हवा करेगी बेहाल, नया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो