CG Crime News: चाकूबाजी में एक युवक की मौत… बारात के दौरान हुआ था विवाद, 4 आरोपी गिरफ्तार
Janjgir Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है। बारात में शामिल होने आए 2 युवकों पर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई।
CG Crime News: जांजगीर चांपा जिले के रामबांधा के पास बारातियों के बीच चाकूबाजी हुई थी। जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई थी। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 9 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार को मामले का खुलासा करने की बात पुलिस ने कही है।
चांपा पुलिस के अनुसार बहनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदा से रविवार की रात को चांपा के रामबांधा के पास बारात आई थी। बारात में डीजे बज रहा था। जिसकी धुन में रामधन पटेल व साहिल पटेल नाच रहे थे। इन दोनों युवकों को अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में बीडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया।
इलाज के दौरान दोनों की स्थिति बिगड़ते गई। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रामधन पटेल के पीठ के भीतर तीन चार इंच गड्ढे हुए थे। इसके कारण उसकी स्थिति बिगड़ते गई। इसके कारण उसे बिलासपुर रेफर किया गया। जहां मंगलवार की सुबह रामधन पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या की बड़ी वारदात के बाद चांपा पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर हत्या के चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार को मामले का खुलासा किया जाएगा।
Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime News: चाकूबाजी में एक युवक की मौत… बारात के दौरान हुआ था विवाद, 4 आरोपी गिरफ्तार