scriptCG News: हनुमान जयंती के दिन धर्मांतरण की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने बताई अपनी बात | CG News: 4 accused arrested in conversion case | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: हनुमान जयंती के दिन धर्मांतरण की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने बताई अपनी बात

conversion case: धर्मांतरण कराने वाले 2 महिला सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि लंबे समय से लोगों को बीमारी ठीक करने का दावा कर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रहे थे।

जांजगीर चंपाApr 14, 2025 / 12:10 pm

Khyati Parihar

CG News: हनुमान जयंती के दिन धर्मांतरण की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने बताई अपनी बात
CG News: धर्मांतरण कराने वाले 2 महिला सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि लंबे समय से लोगों को बीमारी ठीक करने का दावा कर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रहे थे। इनके झांसे में भोल-भाले ग्रामीण आ भी जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, टीवी, साउंड सिस्टम, प्रचार सामाग्री बरामद किया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी काम्प्लेक्स धर्मांतरण करा रहे थे। बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आसपास के लोगों को मानसिक रूप से तथा प्रलोभन देकर बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए बहला फुसलाकर धर्मांतरण करा रहे हैं कि सूचना अधिकारियों द्वारा तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके को रवाना किया गया।
टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बीमारी ठीक करने के बहाने से आर्थिक प्रलोभन देकर आसपास से आए ग्रामीणों को धर्मान्तरित करने का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 299 बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों में ये शामिल

आरोपियों में जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड (40) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर मध्य प्रदेश, योगेश साहू (20) तेलीबांधा रायपुर, हेतल विनुभाई मेकवान (40) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर मध्य प्रदेश, अनुसुइया अनंत (37) निवासी चांदुपारा चांपा शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG News: 77 लाख के नाला निर्माण में अतिक्रमण बाधा, हटाने प्रशासन ने 30 को थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

सभा में आए लोगों ने बताई अपनी बात

प्रार्थना सभा में शामिल हुए अच्छे राम कुर्रे नामक ग्रामीण ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ पिछले एक साल से इन सभाओं में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले उनकी पत्नी को चलने में समस्या थी, लेकिन प्रार्थना के बाद फायदा हुआ। शनिवार को विशेष प्रार्थना सभा रखी गई थी, जिसमें ‘पाप का नाश’ होने की बात कही गई। करीब 60-70 लोग सभा में शामिल हुए थे, लेकिन वे एक-दूसरे को पहचानते नहीं थे। बताया गया कि रायपुर से आए ‘ब्रदर’ प्रार्थना करा रहे थे।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: हनुमान जयंती के दिन धर्मांतरण की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने बताई अपनी बात

ट्रेंडिंग वीडियो