CG News: आगजनी से निपटना चुनौती
दोनों गाड़ियां
जांजगीर-चांपा जिले के जिला सेनानी कार्यालय में पहुंच भी चुकी है। कुछ कागजी प्रक्रिया बाकी है। इसके बाद जल्द ही दोनों गाड़ियां सक्ती जिले के लिए रवाना हो जाएगी। इससे आगजनी की स्थिति में विभाग को आग बुझाने में बड़ी सुविधा होगी। अभी सक्ती जिला अंतर्गत आगजनी की घटना होने पर दूरी सबसे बड़ी बाधा साबित होती है। यहां से वाहन पहुंचने में लंबा समय लग जाता है।
ऐसी सूरत में आग बुझाने के लिए स्थानीय उद्योगों की मदद लेनी पड़ती है। जिसमें कई बार समय पर मदद नहीं मिल पाती। तब आगजनी से निपटना चुनौती साबित होती है। ऐसी स्थिति में जिला स्तर पर ही वाहन मौजूद रहने से ऐसी घटनाएं होने पर आगजनी स्थल पर जल्दी पहुंचने और आग पर काबू पाने मदद मिलेगी।
जल्द ही प्रक्रिया कर ली जाएगी पूरी: जिला सेनानी
जिला सेनानी जांजगीर-चांपा योग्यता साहू ने बताया कि सक्ती जिले के लिए दो नई फायर बिग्रेड वाहन मिली है। इससे दोनों जिले में अब पांच गाड़ियां हो जाएंगी। इससे आगजनी जैसी स्थिति बनने पर काबू पाने पर बड़ी सुविधा होगी। आवश्यकता पड़ने पर उद्योगों के दमकल वाहनों से भी मदद मिलती है। इससे भी दोनों शहर के लोगों को बड़ी सहायता होती है। दोनों जिला मिलाकर अब पांच गाड़ियां हो जाएंगी
CG News: आगजनी की घटनाएं जिले में आए दिन होती रहती है। लेकिन गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं और ज्यादा होती है। ऐसे सूरत में आगजनी पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड वाहन का एकमात्र सहारा होता है। वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले की बात करें तो यहां दो बड़ी फायर बिग्रेड वाहन है और एक मिनी फायर बिग्रेड वाहन है।
इन तीन वाहनों के जरिए ही जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में
आगजनी की घटना से निपटा जाता है। जो दोनों जिले के क्षेत्रफल के हिसाब से पर्याप्त नहीं था। ऐसे में सक्ती जिला अलग होने के बाद वहां के लिए अलग से वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए जिला सेनानी कार्यालय के माध्यम से शासन को मांग भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिली गई थी और दो नई चमचमाती गाड़ियां जिले को मिल चुकी है। चूंकि सक्ती जिले में वाहनों को रखने पर्याप्त सुविधा नहीं है। इसलिए वाहनों को अभी जिला कार्यालय में रखा गया है।
आगजनी पर इन नंबरों में कर सकते हैं सूचित
जिले में आगजनी की घटना होने पर आमजन इन नंबरों में कॉल कर सूचना दे सकते हैं। इसमें डॉयल 112 के अलावा लैंडलाइन नंबर 07817-299188 व मोबाइल नंबर 9770286866 पर कॉल कर सकते हैं।