बात हो रही नवागढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम मुड़पार खिसोरा की। यहां के अरुण कुमार महिपाल का उसकी मां सुखबाई के नाम योजना के तहत मकान बन रहा है। जिसमें रोजगार सहायक राम लल्ला कश्यप द्वारा प्रत्येक किस्त में 10 हजार रुपए की खुलेआम डिमांड कर रहा है। दरअसल, रोजगार सहायक ने मकान की फोटो खींचकर अपलोड किया है। हितग्राही को प्रथम किस्त 40 हजार रुपए मिला है। अब दूसरे किस्त के लिए रोजगार सहायक बोल रहा है कि अगली किस्त के लिए 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे।
हितग्राही महिला के द्वारा रोजगार सहायक को दो हजार रुपए खर्चा पानी के लिए दिया। उसे रोजगार सहायक रख लिया और खुलेआम बोल रहा है कि आपको दूसरी किस्त निकालने के लिए 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे। तभी आप लोगों का काम आगे बढ़ेगा नहीं तो यहीं से आप लोगों का काम रुक जाएगा।
पैसे लेने और धमकी देने का आरोप
रोजगार सहायक की इतनी हिात है कि वह हितग्राहियों से खुलेआम
रिश्वत की मांग कर रहा है। रोजगार सहायक का यह भी कहना है कि जाओ आप लोगों को जहां भी शिकायत करनी है कर लो। मैं किसी भी अफसर से नहीं डरता। क्योंकि हर अधिकारियों का कमीशन बंधा होता है। पैसे ऊपर भी पहुंचाने पड़ते हैं।
गांव के हर हितग्राही से वसूली
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोजगार सहायक हर हितग्राहियों से खुलेआम पैसों की मांग कर रहा है। इससे सभी हितग्राही डरे सहमें हैं। उनका अगला किस्त तभी दिया जा रहा है जब उसे मुंहमांगी रकम मिल रही है। नहीं तो हितग्राहियों के मकान की फोटो भी नहीं खींची जा रही है। ग्रामीणों ने ऐसे रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराएंगे और दोषी रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जाएगी। – अनिल कुमार, सीईओ, नवागढ़