scriptतेंदूपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर भालू ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती.. | Five villagers who went to pluck tendu leaves | Patrika News
जांजगीर चंपा

तेंदूपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर भालू ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती..

CG News: कवर्धा जिले में सोमवार को जिले के भोरमदेव वनक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया है। जिसमें पांच ग्रामीण महिला-पुरूष घायल हुए है।

जांजगीर चंपाMay 13, 2025 / 02:03 pm

Shradha Jaiswal

तेंदूपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर भालू ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती..
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को जिले के भोरमदेव वनक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया है। जिसमें पांच ग्रामीण महिला-पुरूष घायल हुए है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। बाकि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत सामान्य है।

CG News: अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हालचाल

भोरमदेव थानाक्षेत्र के ग्राम बाघुटोला के रहने वाले हैं। ग्रामीण सुबह 4 बजे से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। जिन पर भालू ने हमला किया है। वन विभाग की ओर से घायलों को शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद तत्काल दी गई है। घटना भोरमदेव वनक्षेत्र के थुहापानी जंगल आरएफ 70 में हुई है। जहां सुखराम पिता बिसाहू पटेल(60), उमेन्द्र पिता शिवप्रसाद पटेल(45) बाघुटोला, झुलन बाई पति सुनउ साहू(35) निवासी चिखली, राजमति पति भगवानी(35) निवासी दियाबार तेन्दुपत्ता तोड़ने गये थे। जहां पर दो भालूओ द्वारा भयानक हमला कर दिया गया।
घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय कवर्धा लाया गया। जहां पर एक ग्रामीण सुखराज पिता बिसाहू पटेल(60) निवासी बाघुटोला को गंभीर चोट आने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए रायपुर रेफर किया गया। बाकी 3 ग्रामीणों का जिला चिकित्सालय कवर्धा में उपचार किया जा रहा है।

CG News: डिप्टी सीएम ने की घायलों से मुलाकात

सूचना मिलने पर परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, परिसर रक्षक थुहापानी व अन्य वनकर्मी अस्पताल पहुंचे। तत्काल सहायता के रुप में चारों ग्रामीणों के परिजनों को सहायता राशि प्रदाय किया गया। कबीरधाम जिले के ग्राम थुवापानी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ग्रामीणों पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही उपमुयमंत्री विजय शर्मा तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपमुयमंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Janjgir Champa / तेंदूपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर भालू ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती..

ट्रेंडिंग वीडियो