scriptCG Land Registry: 15 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगी जमीन की कीमत, यहां लिया गया बड़ा फैसला | Land Registry: Land prices will not increase until April 15 | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Land Registry: 15 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगी जमीन की कीमत, यहां लिया गया बड़ा फैसला

CG Land Registry: 1 अप्रैल से कई नियम बदल गए हैं। जिसके चलते कई चीजों की वस्तुएं महंगी हो गई है। इस बीच राहत वाली बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर में जमीन रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन जारी नहीं की है…

जांजगीर चंपाApr 02, 2025 / 05:24 pm

चंदू निर्मलकर

CG Land Registry
CG Land Registry: जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पुराने दर पर खरीदने का और समय मिल गया है। जानकारी खुशी होगी कि 15 अप्रैल तक पुराने दर पर ही जमीन की रजिस्ट्री होगी। उल्लेखनीय है कि हर साल 1 अप्रैल से पंजीयन दफ्तरों में नई गाइडलाइन जारी कर दी जाती है लेकिन इस बार जांजगीर चांपा जिले में 15 अप्रैल तक गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके चलते पुराने दर पर ही लोग जमीन रजिस्ट्री करा पाएंगे। इसके बाद ही नई गाइडलाइन जारी होगी। जिसमें जमीन के सरकारी भाव बढ़ सकते हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों को 15 दिन का और समय मिल गया है।

CG Land Registry: 1 अप्रैल को बंद रहा रजिस्ट्री

इधर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को जिले में देर रात तक रजिस्ट्री हुई। इसके चलते 1 अप्रैल को रजिस्ट्री का काम बंद रहा। 2 अप्रैल से पुन: सभी पंजीयन दफ्तरों में जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला पंजीयक चित्रसेन पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल तक वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार ही जिले में रजिस्ट्री होगी। 15 अप्रैल के बाद नई गाइडलाइन जारी होने की सूचना मिली है। जिला स्तर पर होने वाली बैठक इस बार नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें

CG Registry 2025: नए साल में 353 रजिस्ट्री! साल के आखिरी में रियल स्टेट में आया बूम…

जिला स्तर पर बैठक ही नहीं हुई

जिले में जमीन की सरकारी कीमतों को लेकर हर साल वित्तीय वर्ष खत्म होने के पूर्व जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आहूत होती है। मगर जांजगीर-चांपा जिले में यह बैठक इस बार तय समय पर नहीं हो पाई। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में ही यही स्थिति बताई जा रही है। यही वजह है कि 1 अप्रैल से इस बार गाइडलाइन को लागू नहीं किया जा सका।

85 फीसदी ही लक्ष्य पूरा

पंजीयक विभाग को 99 करोड़ रुपए का राजस्व आय का लक्ष्य मिला है। इसके एवज में 80 से 85 फीसदी ही लक्ष्य हासिल हो पाया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए मार्च माह में सरकारी अवकाश के दौरान भी पंजीयन दफ्तर खोले गए और जमीन रजिस्ट्री हो गई।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Land Registry: 15 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगी जमीन की कीमत, यहां लिया गया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो