CG Land Registry: 1 अप्रैल को बंद रहा रजिस्ट्री
इधर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को जिले में देर रात तक रजिस्ट्री हुई। इसके चलते 1 अप्रैल को रजिस्ट्री का काम बंद रहा। 2 अप्रैल से पुन: सभी पंजीयन दफ्तरों में जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला पंजीयक चित्रसेन पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल तक वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार ही जिले में रजिस्ट्री होगी। 15 अप्रैल के बाद नई गाइडलाइन जारी होने की सूचना मिली है। जिला स्तर पर होने वाली बैठक इस बार नहीं हो पाई है। जिला स्तर पर बैठक ही नहीं हुई
जिले में जमीन की सरकारी कीमतों को लेकर हर साल वित्तीय वर्ष खत्म होने के पूर्व जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आहूत होती है। मगर जांजगीर-चांपा जिले में यह बैठक इस बार तय समय पर नहीं हो पाई। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में ही यही स्थिति बताई जा रही है। यही वजह है कि 1 अप्रैल से इस बार गाइडलाइन को लागू नहीं किया जा सका।
85 फीसदी ही लक्ष्य पूरा
पंजीयक विभाग को 99 करोड़ रुपए का राजस्व आय का लक्ष्य मिला है। इसके एवज में 80 से 85 फीसदी ही लक्ष्य हासिल हो पाया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए मार्च माह में सरकारी अवकाश के दौरान भी पंजीयन दफ्तर खोले गए और जमीन रजिस्ट्री हो गई।