scriptSushasan Tihar: सक्ती और जांजगीर जिले में उतरेगा CM का उड़नखटोला, 4 करोड़ की तहसील भवन का करेंगे शुभारंभ | Sushasan Tihar: Arrival of CM Vishnudev Sai in Sakti and Janjgir districts | Patrika News
जांजगीर चंपा

Sushasan Tihar: सक्ती और जांजगीर जिले में उतरेगा CM का उड़नखटोला, 4 करोड़ की तहसील भवन का करेंगे शुभारंभ

Sushasan Tihar: जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सीएम का औचक निरीक्षण दौरा भी किसी गांव में हो सकता है।

जांजगीर चंपाMay 05, 2025 / 11:22 am

Laxmi Vishwakarma

Sushasan Tihar: सक्ती और जांजगीर जिले में उतरेगा CM का उड़नखटोला, 4 करोड़ की तहसील भवन का करेंगे शुभारंभ
Sushasan Tihar: सुशासन तिहार के अंतिम चरण के तहत समाधान शिविर का शुभारंभ प्रदेश में 5 मई से होने जा रहा है। सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों के निराकरण समाधान शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। अभियान के पहले ही दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सक्ती और जांजगीर-चांपा जिला आगमन होने जा रहा है। सीएम का उड़नखटोला पहले सक्ती जिले में उतरेगा।

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री का उड़नखटोला जांजगीर-चांपा जिले में

यहां मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम बंदोरा व डभरा जनपद पंचायत के शासकीय मिडिल स्कूल मिरौनी में समाधान शिविर का आयोजन होगा जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री बंदोरा और मिरौनी से समाधान शिविर का शुभारंभ करेंगे। यहां के बाद मुख्यमंत्री का उड़नखटोला जांजगीर-चांपा जिले में पहुंचेगा। जहां जनपद पंचायत नवागढ़ के तहत मिनी स्टेडियम मिसदा में आयोजित समाधान शिविर का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात जांजगीर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे व जिला पंचायत में समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सीएम का औचक निरीक्षण दौरा भी किसी गांव में हो सकता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीएम पामगढ़ के कुटराबोड़ के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इधर सीएम के आगमन को लेकर कलेक्टर और एसपी ने हेलीपेड और जिला पंचायत में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि देर शाम सीएम जांजगीर पहुंचेगे व रात्रि विश्राम यही करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: जहां नक्सलियों ने किया था मिडिल स्कूल ध्वस्त, वहां आज हाईस्कूल का निर्माण…

जांजगीर में तीन जिलों की समीक्षा बैठक लेंगे

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक के पास करीब 4 करोड़ की लागत से नवनिर्मित तहसील कार्यालय सह एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। नगरपालिका के द्वारा सर्वसुविधायुक्त दो मंजिला इस भवन का निर्माण कराया गया है। इसमें नीचे तल में तहसील कार्यालय व ऊपरी मंजिल में एसडीएम कार्यालय संचालित होगा। यहां कामकाज शुरु होने से पक्षकारों समेत अधिवक्ताओं और अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी सहूलियत होगी।
सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री जांजगीर में ही तीन जिलों के समीक्षा बैठक लेंगे। जिपं कार्यालय में जांजगीर-चांपा के अलावा सक्ती और कोरबा जिले के योजनाओं की समीक्षा करेंगे। तीनों जिले के कलेक्टर से लेकर सभी आला अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे। इसको लेकर जिला पंचायत में शनिवार रात से ही युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिला पंचायत से लेकर आंकाक्षा परिसर बिल्डिंग को सजाया-संवारा जा रहा है। परिसर को चकाचक किया जा रहा है।

Hindi News / Janjgir Champa / Sushasan Tihar: सक्ती और जांजगीर जिले में उतरेगा CM का उड़नखटोला, 4 करोड़ की तहसील भवन का करेंगे शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो