scriptCG News: पुलिया से टकराकर खाई में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, नए साल की खुशी मातम में बदली | CG News: A young man fell into a ditch after colliding with a culvert, died on the spot | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: पुलिया से टकराकर खाई में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, नए साल की खुशी मातम में बदली

CG News: जशपुरनगर जिले में बगीचा-चराईडांड़ स्टेट हाइवे पर गुरूवार की देर शाम एक युवक नया साल सेलिब्रेशन के नाम पर पिकनिक मनाकर कर लौट रहा।

जशपुर नगरJan 04, 2025 / 04:50 pm

Shradha Jaiswal

Road Accident
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में बगीचा-चराईडांड़ स्टेट हाइवे पर गुरूवार की देर शाम एक युवक नया साल सेलिब्रेशन के नाम पर पिकनिक मनाकर कर लौट रहा। इसी दौरान युवक का बादलखोल जंगल पुलिया के नीचे बहते पानी में शव मिला, शव मिलने से आने जाने वाले राहगीर और ग्रामीणों की सूचना पर बगीचा पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

CG News: नए साल की खुशी मातम में बदली

घटना के संबंध में जिले के बगीचा थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि फोन से सूचना मिली, कि एक युवक का शव पुलिया के नीचे गिरा हुआ है। परिजनो के शिकायत पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। अभी तक जो तथ्य सामने आएं हैं, उसमें मृतक अशोक कुमार जो कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने गांव का निवासी था। मृतक अशोक सरगुजा के बतौली में काम करता था जो कि नया साल मनाने गांव आया था।
पिकनिक मना कर लौटते समय बादलखोल अभ्यारण में बेनदो नाला के पुलिया से टकराकर कर पुलिया के नीचे गिर गया, जबकि पुलिया के ऊपर मृतक का बाइक मिला और शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नहीं लग रहा है। सही जानकारी पीएम जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों की सौंप दिया गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: पुलिया से टकराकर खाई में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, नए साल की खुशी मातम में बदली

ट्रेंडिंग वीडियो