scriptCG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, CM साय के निर्देश पर 2 करोड़ 98 लाख रुपए की मिली स्वीकृति | CG News: Approval of Rs 2 crore 98 lakh for road construction in Jashpur on instructions of CM Sai | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, CM साय के निर्देश पर 2 करोड़ 98 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

CG News: छत्तीसगढ़ की सड़कों का जाल और मजबूत होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।

जशपुर नगरMar 31, 2025 / 01:57 pm

Khyati Parihar

CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, CM साय के निर्देश पर 2 करोड़ 98 लाख रुपए की मिली स्वीकृति
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के चोंगरीबाहर गड़ला चौक से कोरंगा पुल तक ढाई किलोमीटर मार्ग का सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्माण कार्य बरसात के दिनों में यातायात में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि, चोंगरीबाहर से कोरंगा पुल तक की सड़क की स्थिति खराब हो जाने के कारण बरसात के मौसम में स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क के डामरीकरण से न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगीए बल्कि दो अन्य राज्य ओडिशा और झारखंड के आवागमन में भी सुगमता होगी।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Prices 2025: जाम छलकाने वालों के लिए खुशखबरी! 1 अप्रैल से शराब की नई दरें होगी लागू, मात्र इतने रुपये में मिलेगी पूरी बोतल

स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के विकास के लिए कई सड़क निर्माण की स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले की सड़कें बेहतर होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। राज्य सरकार ने जशपुर जिले में सड़क निर्माण के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक संपर्क बेहतर होगा, साथ ही अन्य राज्यों के साथ आवागमन भी सुगम होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस कदम से जशपुर जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और इससे स्थानीय लोगों का जीवनस्तर भी ऊंचा होगा।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, CM साय के निर्देश पर 2 करोड़ 98 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो