scriptCG News: रामनवमी शोभायात्रा से लौट रहे ग्रामीण की मौत, ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत | CG News: Villager returning from Ram Navami procession died after falling from tractor | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: रामनवमी शोभायात्रा से लौट रहे ग्रामीण की मौत, ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत

CG News: ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज रफ़्तार से चलाने लगा, इससे ट्राली में झटका लगने से दशरथ राम छिटककर जमीन में गिर पड़ा और ट्रॉली के पहिया के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जशपुर नगरApr 08, 2025 / 01:26 pm

Love Sonkar

CG News: रामनवमी शोभायात्रा से लौट रहे ग्रामीण की मौत, ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत
CG News: जशपुर जिले में रविवार को रामनवमी के मौके पर दमेरा मंदिर के समीप मेला देखकर गांव लौट रहा एक ग्रामीण चलती ट्रेक्टर से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल जशपुर लाया गया, यहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन 4 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद एंबुलेंस मिलने पर घायल को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते मे कांईकछार के समीप घायल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Dantewada Accident: दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक की मौत, 4 घायल

सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सौंपा और मृतक के बेटे के रिपोर्ट पर जशपुर पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 106 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रायकोना निवासी दशरथ राम पिता बुटिया राम उम्र 56 वर्ष अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार को ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमएल 7344 में सवार होकर रामनवमी नवरात्रि पूजा में शामिल होने दमेरा मंदिर गया था।
वहां से होकर सभी उसी ट्रेक्टर से घर लौट रहे थे, दशरथ राम ट्रैक्टर के ट्राली में दाहिने तरफ बैठा हुआ था तभी ट्रेक्टर रायकोना गांव में लहरू के बाड़ी के समीप पहुंचा उसी दौरान ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज रफ़्तार से चलाने लगा, इससे ट्राली में झटका लगने से दशरथ राम छिटककर जमीन में गिर पड़ा और ट्रॉली के पहिया के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु निजी वाहन से जिला अस्पताल जशपुर लाया गया यहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: रामनवमी शोभायात्रा से लौट रहे ग्रामीण की मौत, ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो