यह भी पढ़ें:
Dantewada Accident: दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक की मौत, 4 घायल सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सौंपा और मृतक के बेटे के रिपोर्ट पर जशपुर पुलिस ने
आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 106 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रायकोना निवासी दशरथ राम पिता बुटिया राम उम्र 56 वर्ष अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार को ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमएल 7344 में सवार होकर रामनवमी नवरात्रि पूजा में शामिल होने दमेरा मंदिर गया था।
वहां से होकर सभी उसी ट्रेक्टर से घर लौट रहे थे, दशरथ राम ट्रैक्टर के ट्राली में दाहिने तरफ बैठा हुआ था तभी ट्रेक्टर रायकोना गांव में लहरू के बाड़ी के समीप पहुंचा उसी दौरान ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज रफ़्तार से चलाने लगा, इससे ट्राली में झटका लगने से दशरथ राम छिटककर जमीन में गिर पड़ा और ट्रॉली के पहिया के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु निजी वाहन से जिला अस्पताल जशपुर लाया गया यहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।