CG News: रेप सहित पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
जानकारी के मुताबिक रेप के आरोपी नेलसन खाखा (25) और डिक्सन खाखा (30) को जिला जेल जशपुर से पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। पेशी पूरी होने के बाद जब शाम पौने 6 बजे बंदियों को बंदीगृह ले जाया जा रहा था, तभी नेलशन और डिक्शन ने पुलिस के जवानों को धक्का मारा और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। दोनों पर थाना दुलदुला थाने में रेप सहित पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज है। फरार मुल्जिम की तलाश जारी
CG News: शशि मोहन सिंह, एसएसपी जशपुर: रेप के आरोपियों को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आरक्षक दिलीप बैरागी एवं विपिन तिग्गा के द्वारा न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था।
सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस
लॉकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गए। दोनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है। फरार मुल्जिम जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।