Crime News: अब तक बच्चे का कोई अता पता नहीं
सन्ना थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई को अपहृत बालक नीरज अपने पिता खेलन्धर साय के साथ घर में था तभी
नारायणपुर थाना इलाके के चिटकवाईन निवासी सुनील नगेशिया उसके घर आया था। नीरज अपने पिता से नानी घर, गुरमहाकोना जाने की जिद्द करने लगा तो प्रार्थी ने उसे जाने से मना किया, लेकिन सुनील ने बताया कि वह भी गुरमहाकोना ही जा रहा है।
जिसके बाद सुनील, नीरज को गुरमहाकोना ले जाने के बहाने नीरज को अपने साथ ले तो गया लेकिन उसे गुरमहाकोना ले जाने के बजाय कहीं और ले गया, जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा पता किए जाने पर पता चला कि सुनील नगेशिया नीरज को लेकर गुरमहाकोना के सीनु राम के घर ले गया, उसे रात भर वहीं रखा और सुबह करीब 10 बजे नीरज को लेकर कहीं चला गया। जिसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं है।
पुलिस ने गुम युवती को ढूंढने निर्देशित
बहरहाल सन्ना पुलिस ने अपहृत बालक के पिता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 137-2, के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पहले मामले में थाना बगीचा क्षेत्र से गुम लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 12 मई 2025 को घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई है। आस पास रिश्तेदारों में पतासाजी की गई पर कहीं पता नहीं चला रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ए थाना प्रभारी बगीचा को यथाशीघ्र गुम युवती को ढूंढने निर्देशित किया। जिस पर थाना बगीचा में गुम इंसान का मामला दर्ज कर गुम लड़की की पातासाजी में लिया गया।
पतासाजी के दौरान परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि उक्त युवती, कोरबा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में एक युवक के साथ है, जिस पर बगीचा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, कोरबा पुलिस के सहयोग से कोरबा जिले क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम से युवती को सकुशल दस्तयाब कर वापस लाया गया व परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
लगातार गुम हो रहे बच्चे
Crime News: थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 17 मई को जशपुर के बस स्टैंड से एक डेढ़ साल के बच्चे को एक व्यक्ति के द्वारा पेप्सी पिलाने के बहाने, ले जाया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जशपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए, थाने में गुम इंसान दर्ज कर अभियान चला और 12 घंटे के भीतर गुम बालक को ढूंढ परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
तीसरे मामले में जिले के तुमला थाना तुमला क्षेत्र के एक गांव के प्रार्थी ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को, जिला सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला नाबालिग बालक, बहला फुसलाकर कर ले गया है। प्रार्थी जब अपनी नाबालिग बेटी को लेने, उक्त नाबालिग बालक के घर, ओडिशा गया, तो उनके परिजनों के द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को वापस करने से मना करते हुए मारने पीटने की धमकी दी गई।
रिपोर्ट पर थाना तुमला में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137-2, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया और ओडिशा राज्य जाकर आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर, उसके कब्जे से नाबालिग बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए, उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा है।