Jaunpur student suicide case:
जौनपुर जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मी बाई हॉस्टल में छात्रा के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। मृतका एमएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस को प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक छात्रा की नवंबर माह में शादी होने वाली थी। मंगलवार की शाम सुसाइड करने से पहले उसने अपने होने वाले पति आकाश से बातचीत किया था। इसके बाद अचानक आकाश ने फोन उठाना बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चलेगा।
एसपी बोले- टेक्निकल डाटा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस को आज देर रात सूचना प्राप्त हुई। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की लक्ष्मी बाई हॉस्टल में एमएससी बायोटेक की छात्रा शिवानी मिश्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया। हॉस्टल के वार्डन और अन्य छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई वीडियो ग्राफी के माध्यम से कराई जाएगी। छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले होने वाले पति से किया बातचीत
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है। जिस समय इन्होंने फांसी लगाई। उससे पहले इनके होने वाले पति आकाश से उनकी बातचीत चल रही थी। उनसे भी गहनता से जानकारी करते हुए इसके अलावा वहां के वार्डन और अन्य छात्रों से जानकारी की जाएगी। परिजनों से जो सूचना है। उसके आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक जो सूचना प्राप्त हुई है। उनके सहपाठी और हॉस्टल की वार्डन ने बताया कि शाम को इन्हें हॉस्टल में देखा गया था। नवंबर में इनकी शादी होनी थी। आकाश का फोन आया था। इसके बाद अचानक उसने फोन उठाना बंद कर दिया। अब परिजनों की सूचना टेक्निकल डेटा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।