तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार टीचरों को मारा ठोकर
जानकारी के मुताबिक सर्वोदय इंटर कॉलेज, मीरगंज में अध्यापक बरसठी थाना क्षेत्र के भिटहां गांव निवासी सुनील कुमार सिंह व मीरगंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर, मीरपुर कोटियां गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह गुरुवार को बाइक से जौनपुर किसी विवाह कार्यक्रम में गए थे। देर रात दोनों लोग शहर में स्थित अपने-अपने घर पर रुक गए। सुबह करीब आठ बजे दोनों लोग बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। लगभग नौ बजे चक मुबारकपुर गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया।
गहरे खड्ड में गिरा डीसीएम, शिक्षकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
दुर्घटना के बाद डीसीएम कई फीट गहरे खड्ड में पलट गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक व खलासी भाग गए।दुर्घटना की खबर लगते ही कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को खड्ड से निकाला। मृतकों के स्वजन को सूचना दी। परिजनों में चीख पुकार मच गई। उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से फरार चालक की तलाश की जा रही है।