करीब 6 महीने पहले उसकी बात मुकेश पिता सज्जन सिंगाड़ निवासी सालरपाडा से हुई थी। मुकेश ने उसे कहा कि हमारी एक कंपनी है। जिसमें रुपया जमा करोगे तो 15 दिन में दोगुना करके वापस दे देंगे। चतुर उसकी बातों में आ गया।
मैं ये रकम कंपनी में डाल दूंगा…
इसके बाद ठगी का खेल शुरू हुआ। मुकेश ने उससे अलग-अलग करीब आधा दर्जन खातों में ऑनलाइन 3 लाख 86 हजार 600 डलवा लिए। वहीं 40 हजार नकद लिए और कहा मैं ये रकम कंपनी में डाल दूंगा। जब चतुर ने रकम वापस मांगी तो आनाकानी करने लगा। इसके बाद चतुर गुजरात के बड़ौदा से झाबुआ पहुंचा और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता सज्जन सिंगाड़ निवासी सालरपाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: रेलवे की परीक्षा में नकल, 254 पदों पर प्रक्रिया निरस्त अलग-अलग खाते में डलवाई रकम
आरोपी मुकेश ने पीड़ित चतुर को एक मोबाइल नबर बताया और कहा की इस पर पैसा डाल दो। पहली बार में 50 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद प्रेमा राम के अकाउण्ट पर 49 हजार रुपए, हिंगलाज मोबाइल के गुगल पे पर 5 हजार रुपए डलवाए।
इसी तरह करीब आधा दर्जन अन्य खातों में शेष राशि डलवाई गई। ऑनलाइन राशि के ब्यौरे के साथ चतुर ने पुलिस को शिकायत की, जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।