scriptएमपी के झाबुआ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान | mp news Medical college to be built in Jhabua CM Mohan Yadav makes big announcement | Patrika News
झाबुआ

एमपी के झाबुआ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ पहुंचकर मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी है।

झाबुआMar 09, 2025 / 05:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को झाबुआ पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्व. पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ के लिए मेडिकल कॉलेज आर्डर कर दिया है। । बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नि:शुल्क करवाई जाएगी।

सीएम मोहन यादव बोले- ऑर्डर कर दिया है मेडिकल कॉलेज


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि लोगों को इलाज के लिए इंदौर, उज्जैन और गुजरात जाना पड़ता था। इसके लिए हमने झाबुआ में ही मेडिकल कॉलेज का आर्डर दे दिया है। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निशुल्क कराई जाएगी। उद्योग या फैक्ट्री खोलने पर झाबुआ के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा।

5 रुपए में दिया जाएगा स्थाई बिजली कनेक्शन


सीएम ने कहा कि आने वाले समय में सभी को स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा। 5 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा। पक्की सड़कें बनाई जाएंगी। जिन लोगों के पक्के मकान हो गए है। उनका प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा से सर्वे किया जाएगा। दोबारा सर्वे कराकर पक्के मकान दिए जाएंगे।

2600 रुपए क्विंटल खरीदा जाएगा गेहूं


आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा। झाबुआ में प्राइवेट अस्पताल खोलने पर 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों के मरीज को एयरलिफ्ट की सुविधा दी जाएगी।

Hindi News / Jhabua / एमपी के झाबुआ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो