scriptराजस्थान में यहां ढाई घंटे तक झमाझम, सीजन में पहली बार परवन नदी में आया उफान; आज भी भारी बारिश का अलर्ट | Heavy rain in Jhalawar, Rajasthan, Parvan river overflowed for the first time this monsoon season | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान में यहां ढाई घंटे तक झमाझम, सीजन में पहली बार परवन नदी में आया उफान; आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain In Jhalawar: मौसम विभाग ने आज भी झालावाड़ जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

झालावाड़Jul 13, 2025 / 10:18 am

Anil Prajapat

Parvan-river-1

परवन नदी में आया उफान। फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Jhalawar: झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार को सुबह से रूक-रूक कर रिमझिम का दौर चलता रहा। ऐसे में मौसम में उमस का जोर बढ़ गया। इससे लोग पसीने में तर नजर आए। वहीं झालरापाटन और मनोहरथाना समेत कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई।

संबंधित खबरें

मनोहरथाना में करीब ढाई घंटे की बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया। मनोहरथाना में पिछले 24 घंटों में 108 एमएम बरसात दर्ज की गई। क्षेत्र में जोरदार बारिश से सीजन में पहली बार परवन नदी में उफान आया। मौसम विभाग ने आज भी झालावाड़ जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रटलाई कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को करीब आधे घंटे की हल्की बारिश होने से उमस व गर्मी से लोगों को रात मिली। जानकारी के अनुसार कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। जिसके कारण गर्मी व उमस के कारण लोग बेहाल थे। वहीं बारिश के नहीं होने से फसले मुरझाने लगी थी। लेकिन शनिवार दोपहर बाद व शाम को करीब आधे घंटे से अधिक की हल्की बारिश होने से राहत मिली। फसलों को पानी मिलाने से राहत मिली।
Heavy rain in Jhalawar

बारिश से सड़कें बनी दरिया

मनोहरथाना क्षेत्र के बीनागंज मार्ग पर नई कॉलोनी तक सड़क पर दो फीट बारिश का पानी भर गया। इससे मकानों-दुकानों में पानी भर गया। निचला बाजार में खाल-नालों की तरह बारिश का पानी बहता रहा। बरसात से तहसील रोड से महाविद्यालय मार्ग पर नाले में उफान आने से मार्ग अवरुद्द हो गया। निचले बाजार में बारिश का पानी भर गया। अकलेरा मार्ग पर नाल में विद्युत पोल गिर गया। लोगों ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। इससे विद्युत हादसा टल गया। मनोहर थाना तहसील में प्रभारी एलआईआर राधेश्याम लववंशी ने बताया कि शनिवार को 24 घंटे में 108 एम एम बारिश दर्ज की गई। एक जनवरी से अब तक 384 एमएम बारिश हो चुकी हैं।
Heavy rain in Jhalawar

बिजली गिरने से मंदिर के गुंबद में दरारें

अकलेरा क्षेत्र के मिश्रौली गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली मंदिर पर गिर गई जिससे मंदिर के गुंबद का कुछ हिस्सा टूट गया। इस दौरान वहां श्रद्धालु भी मौजूद थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान तहसील क्षेत्र के मिश्रौली गांव के बीच स्थित मंदिर में आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मंदिर के गुबंद का कुछ हिस्से में दरारें आ गई। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान में यहां ढाई घंटे तक झमाझम, सीजन में पहली बार परवन नदी में आया उफान; आज भी भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो