ऑनलाइन बैंक खाते में जमा होगी राशि-
योजना के तहत संपूर्ण भुगतान 7 किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। बालिका के व्यस्क होने तक पहली 6 किस्तें बालिका के माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में एवं सातवीं किस्त बालिका के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी।
लाडो में समाहित राजश्री योजना-
आदेश के अनुसार राजश्री योजनों को लाडो योजना में समाहित कर दिया गया है। राजश्री योजना की आगामी किस्त का लाभ पात्रता अनुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाएगा। इस तरह से मिलेगी प्रोत्साहन राशि- योजना अनुसार राज्य सरकार की ओर से पंजीकृत संस्थानों में बालिका के जन्म पर 2500, बालिका एक वर्ष की होने व समस्त टीकारण होने पर 2500 रुपए दिए जाएंगे। राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए,कक्षा 6 में प्रवेश पर 5 हजार रुपए, कक्षा 10 में 11 हजार और 12 वीं में 25 हजार रुपए पात्र बालिका को मिलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तीसरी से छठी किस्त तक की भुगतान की कार्रवाई शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
अलग से आवेदन की जरूरत नहीं-
प्रारंभिक शिक्षा पंचायत राज विभाग बीकानेर की ओर से जारी आदेश के अनुसार तीसरी से छठी किस्त तक लाभ कक्षा 1, 6,10 तथा 12 वीं की कक्षा में प्रवेश लेने के बाद संबंधित राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए बालिका के माता-पिता या अभिभावक से पूर्व किस्तों की आइडी के अलावा किसी तरह का आवेदन जमा नहीं करवाया जाएगा। पहली और दूसरी किस्त का भुगतान आइडी के माध्यम से पोर्टल पर बालिका का विवरण ट्रेक किया जाएगा। किस्त भुगतान के लिए राजस्थान जन आधार कार्ड के साथ बैंक पास बुक की छाया प्रति उपलब्ध करवाई जाएगी। इनका कहना है- लाडो प्रोत्साहन योजना में तीसरी से छठी किस्त का भुगतान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व ही आदेश जारी हो चुके हैं।
हंसराज मीणा, शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, झालावाड़।