scriptJhalawar top crime news : सर्द रात में दुकान में घुसे, चोरों की हो गई चांदी | Jhalawar top crime news: Thieves broke into a shop on a cold night and had a field day | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar top crime news : सर्द रात में दुकान में घुसे, चोरों की हो गई चांदी

चोरों ने बालाजी चौराहे के समीप एक दुकान पर चोरी कर 25 हजार रूपए नकदी व चांदी के सिक्के चुरा लिए। तीन स्थानों पर चोरी का प्रयास किया।

झालावाड़Jan 07, 2025 / 11:43 am

jagdish paraliya

भवानीमंडी नगर में रात को अज्ञात चोरों ने बालाजी चौराहे के समीप एक दुकान पर चोरी कर 25 हजार रूपए नकदी व चांदी के सिक्के चुरा लिए। तीन स्थानों पर चोरी का प्रयास किया। एक अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुुआ। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की वारदात की जगह का मुआयना कर मामला दर्ज किया।
भवानीमंडी नगर में रात को अज्ञात चोरों ने बालाजी चौराहे के समीप एक दुकान पर चोरी कर 25 हजार रूपए नकदी व चांदी के सिक्के चुरा लिए। तीन स्थानों पर चोरी का प्रयास किया। एक अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुुआ। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की वारदात की जगह का मुआयना कर मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी रमेशचन्द मीणा ने जाप्ते सहित मौके का निरीक्षण किया। बालाजी मंदिर चौराहा के पास स्थित किराना व्यापारी नरेंद्र जैन ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो उन्होंने दुकान के गल्ले का ताला टूटा हुआ पाया। जिस पर सीसीटीवी केमरे चेक किया तो पता चला कि पास के निर्माणाधीन मकान से एक अज्ञात व्यक्ति चढ़ता हुआ दिखाई दिया। जो मेरे घर मे छत से प्रवेश कर गल्ले की चाबी टेबल से उठाकर गल्ले से 25 हजार व 5 चांदी के सिक्के चुराकर ले गया। इसी रात को रेलवे स्टेशन के सर्मीपतफ्जुबबोहरे की दुकान कि तिसरी मंजिल पर चढ़कर सेंघ लगाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी और पंलग कि निवार से दूसरी मंजिल जो करीब 50 फिट दूरी पर है। उस पर बाधं कर चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की वारदात की जगह का मुआयना कर मामला दर्ज किया।

रेलवे सम्पत्ति चोरी के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवेंसम्पत्ति चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ के एएसआई मोरपाल मीना एवं आरक्षक अरुण कौशिक ने भवानीमंडी पुलिस की सहायता से 2016 में दर्ज प्रकरण में रेलवे संपत्ति चोरी के कंगलीपुरा निवासी फरार आरोपी फिरोज पुत्र चंद मोहम्मद कोगिरफतार कर न्यायालय रेलवे कोटा के समक्ष पेश किया।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top crime news : सर्द रात में दुकान में घुसे, चोरों की हो गई चांदी

ट्रेंडिंग वीडियो