scriptचार दिन पहले डोली… आज पति के साथ उठी अर्थी, हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत | Newly married couple died in a road accident in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

चार दिन पहले डोली… आज पति के साथ उठी अर्थी, हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत

अकलेरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, आग लगी, नवविवाहित जोड़े सहित 13 वर्षीय बालक की मौत

झालावाड़May 21, 2025 / 05:33 pm

pushpendra shekhawat

news
झालावाड़। चार दिन पहले ही खुशबू हाथों में मेंहदी लगाए डोली में अपने पिया के घर आई थी। अभी उसकी मेंहदी का रंग भी नहीं छूटा था कि काल के ग्राम से दोनों पति-पत्नी को निगल लिया। हादसे में इस ​नवविवाहित जोड़े की असमय मौत के समाचार ने दोनों परिवारों के साथ पूरे गांव में मातम छा गया। जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 13 साल के बच्चे की भी जान चली गई। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

माताजी के दर्शन करने गए थे

बारां जिले के सारथल इलाके बाबड़ गांव निवासी धनराज और खुशबू की गत 16 मई को शादी हुई थी। धनराज पत्नी खुशबू और 13 वर्षीय भतीजे सुमित के साथ बाइक से मनोहरथाना क्षेत्र के होडा के माताजी मंदिर दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद गांव लौटते समय परवन नदी पुलिया पर जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धनराज और खुशबू तथा सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक के उड़े परखच्चे, जलकर हुई खाक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। कुछ देर बाद ही बाइक जलकर राख हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पूरे गांव में छाया मातम

सूचना पर अकलेरा पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को अकलेरा चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया। हर कोई हादसे की खबर सुन कर सन्न रह गया। पूरे गांव में खामोशी छा गईं।

Hindi News / Jhalawar / चार दिन पहले डोली… आज पति के साथ उठी अर्थी, हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो