Rajasthan: नए मकान में थी गृह प्रवेश की तैयारी, पुराने घर में चोरों ने लगाई सेंध
Rajasthan Crime: राजस्थान के झालावाड़ जिले से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां पर बेटी की शादी के लिए बनवाए गए गहने और नकदी को चोर ताला तोड़कर उठा ले गए। यह घटना तब हुई जब परिवार नए घर में था।
Rajasthan Crime: झालावाड़ । सारोलाकलां कस्बे के लालपुरा मोहल्ले में चोरों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि घर वालों के होश उड़ गए। नए घर में सभी गृह प्रवेश और बेटी की सगाई की तैयारी कर रहे थे, उधर पुराने घर से चोरों ने बेटी के लिए बनवाए गए सोने-चांदी के जेवरात और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
लालपुरा मोहल्ला निवासी चंदू खटाणा उर्फ रामचन्द्र गुर्जर ने बताया कि उसने पुराना चण्डालिया रोड पर एक नया मकान बनाया था। नए मकान में गृह प्रवेश और बेटी की सगाई के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर परिजन शनिवार को नए घर में थे। दूसरी तरफ लालपुरा मोहल्ले में मौजूद उसके पुराने घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।
यह वीडियो भी देखें :
चोरों ने जमकर की लूटपाट
पीड़ित ने बताया कि उसके पुराने मकान में चोर घुस गए। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे करीब 5 तोले के सोने की बजंटी, बालियां, टप्स, मंगल सूत्र और 700 ग्राम के चांदी के पायजेब और तोडिया समेत करीब ढाई लाख रुपए नकद चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि रात दो बजे वे पुराने मकान में आए थे, तब सब कुछ सही सलामत था। सुबह आठ बजे पत्नी मकान पर पहुंची तो चोरी का पता चला। चोर पास में मौजूद भतीजे के घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा गए।
कोटा गए परिवार के घर भी चोरी
इसके अलावा रात को ही चोरों ने ठठेराबाग रोड पर दो अन्य मकानों को भी निशाना बनाया। चोर ठठेराबाग मुख्य सड़क स्थित इरफान के मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 15 हजार व बच्चों के करीब 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए। इस दौरान वह कोटा गए हुए थे।
14 अप्रैल को भी हुई थी चोरी
वहीं गणेश कालोनी में समरोल निवासी भगवान मीणा के यहां ताला तोड़ घर में घुस गए। अलमारी का ताला तोड़कर सभी सामान बिखेर दिए। कुछ नहीं मिलने पर घरेलू सामान चुरा ले गए, जबकि 14 अप्रेल को इरली रोड सूखबरेडी निवासी भीमराज मीणा के मकान से चोर 2 किलो चांदी के जेवरात,10 तोले सोने के आभूषण एवं करीब 6 लाख रुपए नकद चुराकर ले गए थे।
थानाधिकारी दौलत कुमार साहू ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है।