scriptJhalawar: मुख्य आरोपी सोहेल के घर बुलडोजर एक्शन, रखा गया था इतने हजार का इनाम, साथियों को भी पकड़ा… | rajasthan-jhalawar-news-photographer-murder-case-bulldozer-action-at-sohail-house | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar: मुख्य आरोपी सोहेल के घर बुलडोजर एक्शन, रखा गया था इतने हजार का इनाम, साथियों को भी पकड़ा…

Bulldozer Action: उसे अरेस्ट करने के बाद अब उसके मकान के अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। आज सभी आरोपियों को मौके पर लाकर मौका मुआयना भी कराया गया है।

झालावाड़Apr 29, 2025 / 12:53 pm

JAYANT SHARMA

demo pic

Bulldozer Action Demo Pic

Rajasthan Crime News: झालावाड़ जिले के डग इलाके में फोटोग्राफर की निर्मम हत्या के बाद अब पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामूली बात पर की गई इस हत्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 25000 का इनाम रखा था। उसे अरेस्ट करने के बाद अब उसके मकान के अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। आज सभी आरोपियों को मौके पर लाकर मौका मुआयना भी कराया गया है।

शादी समारोह में फोटो खींच रहे फोटोग्राफर के सीने में मारी थी गोली

डग पुलिस ने बताया कि 24 अप्रेल को इलाके में रहने वाले शंभू सिंह की हत्या कर दी गई। वह एक शादी में अपने एक साथी के साथ फोटोग्राफी कर रहा था। वहां से सोहेल नाम का युवक अपने साथियों के साथ कार से गुजरा। ऐसे में उसकी गाड़ी शंभू सिंह से टच हो गई। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान सोहेल और उसके साथियों ने शंभू सिंह को मारा और उसके बाद बीच सड़क उसे गोली मार दी।

आरोपी की पहचान होने पर घर फूंका, बवाल हुआ, नेट बंद करना पड़ा

इस घटना के बाद शंभू सिंह और उसके परिवार एवं समाज के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो चुका था। गुस्से में उसके घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर एक हिस्से में आग लगा दी गई। विवाद बढ़ने पर एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और हालात काबू करने की कोशिश की। इस बीच डग समेत आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

आरोपी फरार हुआ तो एसपी ने रखा 25000 का इनाम

इस घटना के बाद सोहेल और उसके साथी फरार हो गए। मुख्य आरोपी सोहेल पर एसपी ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम रखा। एसपी रिचा तोमर इस केस को खुद लीड़ कर रही थीं। पता चला सोमवार का सोहेल और उसके साथियों की लोकेशन एमपी के उज्जैन में मिली। उन्हें वहीं से अरेस्ट कर लिया गया। इधर जिला प्रशासन ने पता किया तो पता चला कि सोहेल का एक मकान चाचोरनी गांव में बन रहा है। उसके दस्तावेज परिजनों से मांगे तो पता चला कि उसके दस्तावेज ही नहीं हैं। इस पर इस निर्माणाधीन मकान को गिरा दिया गया। वहीं आज सोहेल और उसके साथियों का मौका मुआयना कराया गया है। मामला बेहद ही गंभीर है।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar: मुख्य आरोपी सोहेल के घर बुलडोजर एक्शन, रखा गया था इतने हजार का इनाम, साथियों को भी पकड़ा…

ट्रेंडिंग वीडियो