अकलेरा नगर में एनएच-52 पर शुक्रवार दोपहर में दुर्गा मंदिर के पास ट्रक में लदे रोड रोलर को क्रेन से उतारते समय हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा क्रेन का एक्सल टूटने से हुआ। इस दौरान क्रेन युवक पर गिर गई और दबने से उसकी मौत हो गई। वहीं बिजली लाइन के तार टूट गए और एक एक बाइक जल गई। पुलिस के अनुसार मृतक मध्यप्रदेश के सिरोंज के पास गांव मनाखेड़ी निवासी इदरीस (35) पुत्र हलीम खान है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी तथा पोस्टमार्टम करा शव उसके गांव भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय अकलेरा में मिस्त्री की दुकान पर काम करने वाला युवक इदरीस मोहम्मद क्रेन के पास खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था। रोड रोलर उतार रही क्रेन का अचानक एक्सल टूट गया। ऐसे में क्रेन झटके से गिर गई और इदरीस उसके नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। क्रेन अकलेरा के पास किसी गांव की है। पुलिस ने मृतक दुकानदार के मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में सिर्फ मां बची
मृतक के चाचा राजा मियां ने बताया कि इदरीस के पिता की 20 साल पहले मौत हो गई। छोटे भाई की भी 10 साल पहले मौत हो गई। कमाने वाला केवल इदरीस ही था। अब परिवार केवल उसकी मां ही बची है।
मोटर मार्केट बंद रहा
हादसे के बाद मोटर मार्केट की सभी दुकानें बंद हो गई। मोटर मार्केट के दुकानदारों ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और उसके परिजनों की मदद भी की। कई दुकानदार उसके पैतृक गांव भी पहुंचे। मृतक के शव को जन सहयोग से भिजवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रेन को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
ब्रजेश कुमार जाट, पुलिस उपाधीक्षक अकलेरा