scriptबकायादार ने जमा नहीं कराई राशि, मकान और बाइक सीज की | - आबकारी विभाग ने दिखाई सख्ती, मकान को किया सीज | Patrika News
झालावाड़

बकायादार ने जमा नहीं कराई राशि, मकान और बाइक सीज की

– आबकारी विभाग ने दिखाई सख्ती, मकान को किया सीज झालावाड़.जिले में बकायादारों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिले के झालरापाटन कस्बे में गुरुवार को शराब ठेके के एक बकायादार का मकान व बाइक सीज की गई। करीब 94 की बकाया राशि विभाग में जमा नहीं करवाने पर महात्मा […]

झालावाड़Mar 28, 2025 / 11:25 am

harisingh gurjar

– आबकारी विभाग ने दिखाई सख्ती, मकान को किया सीज

झालावाड़.जिले में बकायादारों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिले के झालरापाटन कस्बे में गुरुवार को शराब ठेके के एक बकायादार का मकान व बाइक सीज की गई। करीब 94 की बकाया राशि विभाग में जमा नहीं करवाने पर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थिति तीन मंजिला मकान व चल संपत्ति एक बाइक को कुर्क कर बकाया राशि वसूली जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी मुकेश प्रजापति ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की कंपोजिट मदिरा दुकान बस स्टैंड झालरापाटन के पूर्व अनुज्ञाधारी राकेश कुमार शारदा निवासी झालरापाटन द्वारा दुकान की संचालन अवधि समाप्त के बाद 94 लाख 2526रूपए एवं ब्याज राशि बकाया है। उक्त राशि जमा नहीं करवाने पर विभाग द्वारा नोटिस दिए गए। जमा नहीं करवाने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों से बकायादार की चल-अचल संपत्ति की सूचना चाही, सूचना प्राप्त होने पर कुर्की वारंट जारी किया गया।

मकान किया सीज-

आबकारी अधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद बकायादार राकेश शारदा का बायपास रोड स्थित तीन मंजिला मकान एवं एक मोटरसाइकिल की फर्द कुर्की बनाई गई। अगर दिए गए समय पर बकायादार बकाया राशि जमा नहीं करता है तो मकान व बाइक को नियमानुसार नीलाम कर बकाया राशि वसूली जाएगी। जरूरत पडऩे पर फौजदारी मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।

अन्य के खिलाफ भी होगी कार्रवाई-

आबकारी विभाग के निदेशालय की ओर से प्रदेशभर में सख्ती करने के निर्देश प्राप्त होने के बाद अब झालावाड़ में भी विभाग एक्शन मोड पर नजर आ रहा है। जिले में अन्य बकायादारों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को की गई कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापति, आबकारी निरीक्षक माधाराम मेघवाल, प्रहराधिकारी सुरेशचन्द, मदनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

नीलाम कर वसूलेंगे राशि-

झालरापाटन में बकायादार राकेश शारदा को बकाया जमा के लिए पूर्व में नोटिस दिया गया था। लेकिन समय पर जमा नहीं करवाने पर गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है। फिर भी बकाया राशि करीब 94 लाख जमा नहीं करवाई जाती है, तो मकान व बाइक नीलाम कर राशि वसूली जाएगी।

मुकेश कुमार प्रजापति,जिला आबकारी अधिकारी, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / बकायादार ने जमा नहीं कराई राशि, मकान और बाइक सीज की

ट्रेंडिंग वीडियो