scriptराजस्थान: अस्पताल में दो घंटे के अंदर दो प्रसूताओं की मौत, गुस्साए परिजनों ने मारपीट और तोड़फोड़ की, चैम्बर में छिपा स्टाफ | Two pregnant women died within two hours in Bhawani Mandi hospital | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान: अस्पताल में दो घंटे के अंदर दो प्रसूताओं की मौत, गुस्साए परिजनों ने मारपीट और तोड़फोड़ की, चैम्बर में छिपा स्टाफ

भवानीमंडी कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय (सीएचसी) में शनिवार शाम को दो घंटे के अन्तराल में दो प्रसूताओं की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों वहां मौजूद चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट की।

झालावाड़Mar 29, 2025 / 09:38 pm

Kamlesh Sharma

झालावाड़। भवानीमंडी कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय (सीएचसी) में शनिवार शाम को दो घंटे के अन्तराल में दो प्रसूताओं की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों वहां मौजूद चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट की। उन्होंने लेबर रूम में तोडफोड़ कर दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस घटना के बाद मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने महिला चिकित्सक और लेबर रूम के नर्सिंग स्टॉफ को एपीओ कर दिया। प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई।

संबंधित खबरें

मध्यप्रदेश के गरोठ इलाके की खजूरी डोडा गांव निवासी रेशमा पत्नी प्रवीण प्रसव के लिए अपने पीहर झिझनी आई हुई थी। पति प्रवीण के अनुसार शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिजन रेशमा को लेकर भवानी मंडी सीएचसी लेकर आए। यहां रेशमा ने दोपहर करीब डेढ़ बजे स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद रेशमा का बीपी बढ़ गया। इसकी सूचना देने के बावजूद महिला चिकित्सक पूजा मीणा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी पत्नी दम तोड़ चुकी थी। उसकी पत्नी की मौत के बाद महिला चिकित्सक ने रेफर कार्ड बनाकर उसे झालावाड़ के लिए रेफर किया। उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने की सूचना लेबररूम से किसी भी स्टॉफ ने उन्हें नहीं दी।

गुस्साए परिजनों ने लेबर रूम के दरवाजे के शीशे तोड़े

एक अन्य गर्भवती रामगंजमंडी निवासी अनिल मेघवाल की पत्नी कविता भी प्रसव के लिए अपने पीहर आंकखेड़ी आई हुई थी। उसे प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह आठ बजे सीएचसी लाया गया था। कविता ने दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद उसका रक्तस्त्राव नहीं रूक रहा था। नवजात के पेट में पानी भरा होने पर शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विनोद चांवला ने बच्चे को झालावाड़ रेफर कर दिया था।
परिजन बच्चे को झालावाड़ ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। साढ़े तीन बजे बाद कविता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। जैसे ही परिजनों को कविता की मौत की सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया। आक्रोशित गुस्से में उन्होंने लेबर रूम के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सक पूजा मीणा के साथ धक्कामुक्की की। उन्होंने लेबर रूम में मौजूद महिला चिकित्सक के पति एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट कर दी।

चैम्बर में छिप गया स्टाफ

हंगामे के दौरान परिजनों के डर से महिला चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ लेबर रूम के चैम्बर में छिप गए। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी, सीआई रमेश मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश कर परिजनों को शांत किया और प्रसूताओं के शव को मोर्चरी में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

13 साल के बच्चे की हत्या, शव देख मां-बहनों के उड़े होश, इलाके में मची सनसनी

दो हजार रुपए लिए

परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों गर्भवती के सामान्य प्रसव होने के बाद नर्सिंग स्टॉफ ने उनसे दो-दो हजार रुपए ले लिए, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
दोनों प्रसूताओं की मौत के बाद लेबर रूम में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. पूजा मीणा समेत वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया। प्रसूताओं की मौत की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह सात दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।
डा.साजिद खान, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़

मृतक प्रसूताओं के शवों का पोस्टमार्टम झालावाड़ में मेडिकल बोर्ड से करवाकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

डॉ. रोहिताश्व, प्रभारी सीएचसी भवानीमंडी
दोनों प्रसूताओं को सामान्य प्रसव हुआ था। रेशमा का बीपी बढऩे के बाद दिल का दौरा पडऩे के कारण उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। रेशमा को देखकर वहां मौजूद कविता सदमे में चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रसव कक्ष में किसी ने पैसे नहीं लिए। आरोप गलत है।
डॉ. पूजा मीणा, महिला चिकित्सक सीएचसी भवानीमंडी

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान: अस्पताल में दो घंटे के अंदर दो प्रसूताओं की मौत, गुस्साए परिजनों ने मारपीट और तोड़फोड़ की, चैम्बर में छिपा स्टाफ

ट्रेंडिंग वीडियो