क्या है पूरा मामला ?
झांसी के राजगढ़ के रहने वाले रूप सिंह यादव ऑटो चलाते हैं। रविवार को राजगढ़ के पडोसी गांव भेसला के 18 लोग शादी में काम करने झांसी आये थें। रूप सिंह ने सभी को शादी के बाद घर पहुंचने का जिम्मा लिया। शादी का काम रात करीब 01:30 तक चलता रहा उसके बाद सभी अपने घर जाने की सोचे ,रूप सिंह अपना ऑटो लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां से सभी को ऑटो में बैठाया और भेसला के लिए निकल गए। रास्ते में पुलिस ने पकड़ा
जब वे बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचे, तो गश्त पर मौजूद बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने उन्हें रोक लिया। जांच के दौरान दरोगा ने पाया कि ऑटो में ड्राइवर सहित कुल 19 लोग सवार थे। चालक सीट पर तीन लोग बैठे थे, जबकि बीच की सीट पर 10 यात्रियों को ठूंसकर बैठाया गया था। वहीं, पीछे सामान रखने की जगह पर डाला खोलकर 6 सवारियों को बैठाया गया था। अधिक सवारियां होने के कारण दरोगा ने ऑटो को बरुआसागर थाने ले जाकर सीज कर दिया।