scriptशादी की खुशियां मातम में बदली, स्विमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम | A six-year-old boy died after drowning in a swimming pool in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

शादी की खुशियां मातम में बदली, स्विमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मंडावा कस्बे के एक होटल में आयोजित शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब स्विमिंग पूल में डूबने से झुंझुनूं के छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

झुंझुनूApr 29, 2025 / 08:34 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक तस्वीर

झुंझुनूं। मंडावा कस्बे के एक होटल में आयोजित शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब स्विमिंग पूल में डूबने से झुंझुनूं के छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मंडावा के मुकुंदगढ़ रोड स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान हुए इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और उत्सव का माहौल गहरे शोक में तब्दील हो गया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं निवासी हेमंत टीबड़ा का छह वर्षीय पुत्र चारविक परिवार सहित मंडावा में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी हालत गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही मंडावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Hindi News / Jhunjhunu / शादी की खुशियां मातम में बदली, स्विमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो