scriptझुंझुनूं के व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल, एक करोड़ नहीं दिए तो DSP भी तुझे बचा नहीं पाएगा | Businessman received threat in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं के व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल, एक करोड़ नहीं दिए तो DSP भी तुझे बचा नहीं पाएगा

Extortion Case: आरोपियों की ओर से भेजे गए धमकी भरे मैसेज के बाद सजग हुई पुलिस ने व्यापारी के साथ-साथ डीएसपी विकास धींधवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

झुंझुनूJan 08, 2025 / 12:38 pm

Anil Prajapat

Jhunjhunu-businessman-threat
Extortion Case: झुंझुनूं। चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी को फिर से धमकी भरा कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित समेत क्षेत्र के व्यापारी जिला कलक्टर व एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पीड़ित पेड़ा व्यापारी सुभाष राव ने बताया कि आरोपियों ने फिर से वाट्सएप पर विदेशी नंबरों से मैसेज कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी हैं और 8 जनवरी तक का समय दिया है।
पिछले महीने भी आरेापियों ने रंगदारी के लिए दुकान पर फायरिंग की थी। लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है। इसके चलते व्यापारियों में डर का माहौल है।

गौरतलब है कि क्षत्रिय गैंग के सदस्यों ने एक करोड़ रुपए रंगदारी के लिए 16 दिसंबर को व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की थी। इस मामले में 22 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं। अब फिर से धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी की मांगी गई है।

आरोपियों ने अकाउंट नंबर भी दिए

5 जनवरी को चिड़ावा के पेडा व्यापारी सुभाष राव के पास शनिवार की रात वाट्सएप पर कॉल आया था। विदेशी नंबरों से आए इस कॉल में रंगदारी के लिए धमकाया गया। इसके बाद रविवार को विदेशी नंबरों से वाट्सएप पर मैसेज भेजा गया।
मैसेज में कहा गया है कि आठ तारीख तेरी है, डीएसपी भी कौनसा तुझे बचा लेगा, एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस भी नहीं बचा पाएगी। आरोपियों ने इस बार रंगदारी के लिए अकाउंट नंबर भी दिए हैं। रकम नहीं देने पर झटका दिखाने यानी जान से मारने की धमकी दी है।

एसपी बोले-टीमें हरियाणा और यूपी में आरोपियों के पीछे लगी है

एसपी शरद चौधरी ने जिले की जनता से अपील की है कि जिले की जनता इस तरह की धमकियों से नहीं डरें। पुलिस और प्रशासन उनके साथ मदद के लिए खड़ा है। जो आरेापी स्वयं डरकर अपनी पहचान छुपाकर बाहर भागते घुम रहे हैं, उनका क्या वजूद है। इन आरोपियों पर 25 पैसे इनाम की घोषणा करेंगे। 18 तारीख को घटना हुई थी यह बात सत्य है।
कुछ आरोपी पकड़ पाए और कुछ नहीं पकड़ पाए यह भी सही है। यह हमारी कमी को भी दर्शाता है। हमारी टीमें लगातार हरियाणा व यूपी में आरोपियों के पीछे लगी हुई हैं, इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें

एक साथ उठी 4 अर्थियां, नम आंखों से हुआ पति-पत्नी और दो बच्चों का अंतिम संस्कार

व्यापारी के साथ-साथ डीएसपी की सुरक्षा बढ़ाई

आरोपियों की ओर से भेजे गए धमकी भरे मैसेज के बाद सजग हुई पुलिस ने व्यापारी के साथ-साथ डीएसपी विकास धींधवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है।
डीएसपी के पास 4-1 का जाब्ता लगाया गया है। दुकान के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कस्बे में तिराहों पर पुलिस तैनात की गई है। चिड़ावा सर्किल पर विशेष नाकाबंदी कर हथियारबंद तैनात किए गए हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं के व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल, एक करोड़ नहीं दिए तो DSP भी तुझे बचा नहीं पाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो