scriptधर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश | Controversy over conversion in Pilani Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

धर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश

राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धर्मसभा की आड़ में ऐसा काम हो रहा था कि पुलिस के भी होश उड़ गए।

झुंझुनूMar 17, 2025 / 11:36 am

Anil Prajapat

Rajasthan-Police-3
Jhunjhunu Conversion Case: राजस्थान के झुंझुनू जिले में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर ही घुसने नहीं दिया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस अफसरों के साथ अभद्रता की। हालांकि, बाद में पुलिस अंदर घुसी और वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। इसके बाद प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को वहां से निकाला गया।
पिलानी कस्बे के पंचवटी के सामने आबाद कॉलोनी में धर्म परिवर्तन करवाने व प्रलोभन देने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पंचवटी के सामने स्थित कॉलोनी में शालोम एजी भवन है। भवन में प्रत्येक रविवार को एक समुदाय के लोग प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं। हमेशा की तरह रविवार को भी भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था। इसी समय हिन्दूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे तथा आस-पास के लोगों से जानकारी का प्रयास किया। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Jhunjhunu Conversion case

पुलिस को अंदर जाने से रोका

पुलिस टीम क्रिश्चिन भवन में प्रवेश करने लगी तो केन्द्र में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। कुछ महिलाएं पुलिस अधिकारियों से उलझ पड़ी। पुलिस ने समझाइश का प्रयास भी किया। बाद में प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को वहां से निकाल दिया। इस संबंध में हिन्दूवादी संगठनों ने प्रार्थना सभा में क्षेत्र के जरूरतमंद हिन्दू समाज के लोगों को भोजन, गिफ्ट तथा नकदी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने, हिन्दू धर्म के प्रति नफरत फैलाने की शिकायत करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। जहां उपस्थित महिलाओं ने पुलिस टीम से अभद्रता की। कस्बा निवासी देवेन्द्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में वर्गीस, अभिनेजर सांगरा, रोजी सांगरा, बलकेश सैन, वर्गीस तथा सीमा सहित अन्य के खिलाफ हिन्दू समाज के लोगों को प्रलोभन देकर हिन्दू धर्म से भ्रमित करने तथा हिन्दू धर्म के प्रति नफरत फैलाने का मामला दर्ज करवाया है।
-रणजीत सिंह सेवदा, थानाधिकारी पिलानी

Hindi News / Jhunjhunu / धर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो