सुबह पांच से छह बजे के बीच चोरी
कोतवाली थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि झुंझुनूं निवासी संजीव कुमार पुत्र हरलाल सिंह ढाका ने रिपोर्ट दी है कि पीरूसिंहसर्किल़ पर बैंक के पास जियो मार्ट डिजिटल के नाम से इलेक्ट्रोनिक सामान व मोबाइल का स्टोर है। गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब 5 से 6 लोग शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने 50 से 60 लाख रुपए के मोबाइल और 65 हजार 800 रुपए नकद चोरी कर ले गए। चोरी की घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी कार में सवार होकर आते हैं और कार को सामने खड़ी कर देते हैं। इसके बाद सुबह 5ः 13 बजे 5 से 6 युवक स्टोर के बाहर शटर से छेडछाड़ करते हुए दिख रहे हैं। सभी युवकों ने चेहरे पर शॉल डाल रखी है। दूसरे फुटेज में एक युवक स्टोर के अंदर सामान चोरी करते हुए नजर आ रहा है। चोरी को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर झुंझुनूं-चिड़ावा हाइवे पर निकल गए। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को बीड़ के नजदीक ही मुख्य सड़क पर धर दबोचा।
100 से ज्यादा वारदातें
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से शहर के तीन स्थानों पर चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है। आरोपियों के पास 33 तोला सोना, 605 ग्राम चांदी, चालीस हजार रुपए नकद समेत अन्य सामान मिला है। पुलिस ने चोरी का सामान समेत वारदात में काम ली गई। चोरी का माल कार के बोनट में छुपा रखा था। आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा के अलग अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।
चूरू की उर्मिला के गहने चुराए थे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 9 दिसंबर 2024 को चूरू निवासी उर्मिला कंवर पत्नी अमर सिंह के बैग से आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित अपने पीहर कालीपहाडी (झुंझुनूं) आई थी। वापस चूरू जाने के लिए झुंझुनूं रोडवेज डिपाे में बस के अंदर बैठी थी। इस दौरान एक आरोपियाें ने मदद के बहाने से पीड़िता के बैग से सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर लिए थे। इससे पहले भी झुंझुनूं में इसी तरह की दो घटना हुई थी। पुलिस इस गैंग की तलाश में थी। कई दिनों से से आरोपियों के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने अन्य जिलों में भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों की पहचान कर चुकी थी। लेकिन आरोपी बार बार जगह बदल रहे थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कार से झुंझुनूं आ रहे हैं। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपियों को झुंझुनूं शहर के निकट बीड़ में ही दबोच लिया।
कार के बोनट में छिपा रखे थे जेवरात व नकदी
पुलिस ने आरोपियां से 330 ग्राम सोना, 609 ग्राम चांदी सहित 37 हजार 250 रूपए बरामद किए है। गैंग के सदस्याें ने यह चोरी का यह माल कार के बोनट में छिपा रखा था। बाजार में इसकी कीमत 26 लाख रूपए के करीब बताई जा रही है। आरोपियाें को पकड़ने में सबसे अहम भूमिका कॉस्टेबल प्रवीण कुमार की रही। जो कई महीनों से लगातार आरोपियाें के पीछे लगा हुआ था।
मार्ट खोलने पहुंचा तो पता चला
पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि जब वह सुबह मार्ट पहुंचा, तो शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। करीब 60 लाख रुपए के के मोबाइल और गल्ले में रखे 65 हजार 800 रुपए गायब थे। आइफोन जैसे कीमती मोबाइल चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।