पुलिस के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की थी। हत्या का मुख्य मकसद पत्नी का 10 लाख रुपये का बीमा पैसा लेना था। जांच पड़ताल के दौरान पति के साथ चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो इस हत्याकांड में शामिल थे।
डॉक्टर डेथ ने आश्रम में थी AC, Wi-Fi और CCTV समेत ऐशो आराम की सुविधाएं, 25 मई से करने वाला था ये काम
पुलिस जांच में क्या सामने आया
शुरुआती जांच में पति ने सड़क हादसे की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानकर बारीकी से छानबीन शुरू की और इकट्ठा किए गए सबूतों ने सच को उजागर कर दिया। मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।
Doctor Death कैसे बना ‘दयादास महाराज’, पलक झपकते ही मगरमच्छों को खिला देता था लाशें, जानें क्यों
हत्या का मकसद ये रहा
मामले की जांच में पता चला कि अपराध का मुख्य मकसद बीमा राशि थी। पति ने इसे पाने के लिए नृशंस हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने चार साथियों की मदद से पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सड़क हादसे की झूठी कहानी रचकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की गीई। लेकिन जांच अधिकारी डिप्टी राजवीर सिंह और सीआई सुगन सिंह ने गहन जांच से सच उजागर किया।