scriptजानें, झुंझुनूं में कितने युवक -युवतियों ने दी रीट, कैसा रहा पेपर | Know how many boys and girls appeared for REET in Jhunjhunu, how was the paper. | Patrika News
झुंझुनू

जानें, झुंझुनूं में कितने युवक -युवतियों ने दी रीट, कैसा रहा पेपर

कई बार रोक के निर्देश जारी होने के बाद अनेक महिलाएं व युवतियां गहने पहनकर रीट देने के लिए पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने उनके नाक , कान व गले के गहने उतरवाए।

झुंझुनूFeb 28, 2025 / 01:24 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में चेहरे को पहचान कर प्रवेश देते कर्मचारी।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2024) पहले दिन दोनों पारियों में शांतिपूर्वक हो गई। परीक्षा के लिए कोई दो से तीन घंटे पहले सेंटर पर पहुंचा तो कोई एनवक्त पर पहुंचा। अनेक एनवक्त पर दौड़ लगाते नजर आए। जो देरी से पहुंचे उनको किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया गया। अनेक युवक-युवतियों के परिजनों ने पुलिस से उलझने का प्रयास किया, लेकिन देरी से आने पर किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों का बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्रिशन से वेरिफिकेशन किया गया। चेहरे का मिलान होने पर ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा के बाद अधिकतर युवाओं के चेहरे खिले हुए नजर आए। अधिकतर ने पेपर को सरल बताया। वहीं पुलिस व प्रशासन का जाब्ता अलर्ट मोड पर रहा। वहीं एल वन की बजाय एल टू वालों का उपस्थिति प्रतिशत ज्यादा रहा। पहली पारी में 84.91 प्रतिशत वहीं दूसरी पारी में 93.29 प्रतिशत उपस्थिति रही ।

संबंधित खबरें

पहले दिन 25 हजार 78 परीक्षार्थियों ने दी रीट परीक्षा

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि पहली पारी में 6 हजार 704 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 693 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहे वहीं दूसरी पारी में 20 हजार 779 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 385 परीक्षार्थी उपस्थित रहे ।

रोक के बावजूद पहन कर आए गहने

कई बार रोक के निर्देश जारी होने के बाद अनेक महिलाएं व युवतियां गहने पहनकर रीट देने के लिए पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने उनके नाक , कान व गले के गहने उतरवाए। इसके अलावा अनेक महिलाओं के साथ उनके परिजन भी पहुंचे। कई बाहर बच्चों को खिलाते हुए नजर आए।

निजी वाहनों से ज्यादा आए

सरकारी ट्रांसपोर्ट रेल व बसों के अलावा अनेक परीक्षार्थी खुद की कार व बाइक से भी आए। परीक्षा पूरी होने के बाद बस डिपो पर भीड़ रही। अनेक जगह जाम जैसे हालात रहे। निजी वाहनों से आने वालों की संख्या भी खूब रही।

पहली पारी

कुल परीक्षार्थी 6704

कुल उपस्थिति 5693

कल अनुपस्थित 101 1

उपस्थित प्रतिशत 84.91%

दूसरी पारी

कुल परीक्षार्थी 20779

कुल उपस्थिति 19381

कल अनुपस्थित 1398

उपस्थित प्रतिशत 93.27%

Hindi News / Jhunjhunu / जानें, झुंझुनूं में कितने युवक -युवतियों ने दी रीट, कैसा रहा पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो