मोहना सिर्फ नाम नहीं, अब एक पहचान बन चुकी हैं—हर उस लड़की के लिए जो सपनों को सिर्फ देखती नहीं, उन्हें आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाना चाहती है। मोहना का जन्म 22 जनवरी 1992 को झुंझुनूं के पापड़ा गांव में हुआ। उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर रहे हैं। घर में देशभक्ति का माहौल और आंखों में आकाश छूने का सपना—यही था वो ईंधन, जिसने मोहना को बनाया भारत की सबसे बहादुर बेटियों में एक।
2019 में जब मोहना सिंह ने तेजस फाइटर जेट को उड़ाया, तो इतिहास लिखा गया। आज वह तेजस जैसे घातक विमान को उड़ाकर देश की हवाई सुरक्षा का हिस्सा बन चुकी हैं। हाल ही में जोधपुर में हुए युद्ध अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में उन्होंने फिर से अपना लोहा मनवाया। भारत सरकार ने उन्हें ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से नवाजा है। जहां कई लड़कियां अभी तक समाज की बेड़ियों में उलझी हैं, वहीं मोहना ने इन्हीं बेड़ियों को पंख बना डाला। आज जब वो तेजस के कॉकपिट में बैठती हैं, तो पूरा देश सिर गर्व से ऊंचा करता है।