हमले में घर का दरवाजा सहित कुछ सामान टूट गया। परिवार के लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बिमलेश रूंथला बुधवार सुबह कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित बाइपास तिराहे पर गोवर्धन शर्मा के घर पर आया तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद बिमलेश अपनी बस लेकर पहुंचा तथा घर का दरवाजा तोड़ते हुए बस को अंदर घुसा दिया।
घर के अंदर बैठे परिवार के लोग अचानक बस को घर के अंदर आती देख घबरा गए तथा इधर-उधर दौड़कर बचाव किया। हमले में गोवर्धन शर्मा के परिचित बाबूलाल रूंथला की स्कूटी भी टूट गई। इसी समय बिमलेश रूंथला के दो परिजन भी लाठी लेकर मौके पर पहुंचे। मगर आस पास के लोगों की भीड़ जमा होने के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में हाल ही में एक शादी समारोह में कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।