पिलानी विधानसभा क्षेत्र में गर्मी में बढ़ते पेयजल संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.84 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। डीएमएफटी द्वारा पिलानी क्षेत्र के गांवों में सूख चुके कुओं के स्थान पर नए कुंए बनवाने तथा कुछ गांवों में नये नलकूप बनवाए जाएंगे। गांव-ढाणियों में पेयजल संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने 38 ट्यूबवैल मंजूर किए हैं।
इसमें खुडानिया के ढंढारिया, झेरली, घूमनसर कला, तिगियास के नंदरामपुरा, बदनगढ़ के आलमपुरा, बदनगढ़ के इस्माइलपुर, घंडावा, घंडावा के भोबिया, जवाहरपुरा की खातियों की ढाणी, नारी के बृजलालपुरा, अरड़ावता की खेमू की ढाणी, नारी के जोधा का बास, ओजटू के मेघवाल मोहल्ले, ओजटू के गंवारिया मोहल्ला, लांबा गोठड़ा के मेघवाला मोहल्ला, धत्तरवाला की झीलों की ढाणी, मेघवाला मोहल्ला में कुलदीप मेघवाल के घर के पास, बुडानिया के घुमनसर, काजड़ा के नाथ का कुआं, खेड़ला के धाणका बस्ती के वार्ड पांच, खुडिया, श्योपुरा के शेखपुरा, अरड़ावता के बारी का बास, भोजा का बास, ढंढार, पांथडिया, देवरोड, अडूका, नायकों का मोहल्ला अडूका, बामनवास के डांगर, स्वामी सेही के कल्याणों का बास, अडूका के चौहानों की ढाणी, दोबड़ा के बिजौली, घंडावा के बिगोदना, पीपली, बनगोठड़ी के छापड़ा, दूदवा के लाडूंदा, बेरी के लिए ट्यूबवैल मंजूर किए गए हैं।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी को समस्या से निजात दिलाने के लिए डी एम एफ टी योजना के 341.59 लाख रुपयों के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें मंडावरा की एससी बस्ती में थ्री फेस ट्यूबवेल मय विद्युत कनेक्शन, नीम की ढाणी बामलास में नया ट्यूबवेल, पहलाना जोहड़ तन महला की ढाणी टीटनवाड़ में ट्यूबवेल, सरकारी स्कूल के पास धमोरा में ट्यूबवेल, मुनका जोहड़ रघुनाथपुरा में ट्यूबवेल, राम नगर बाघोली में ट्यूबवेल, गढ़वालो की ढाणी भोड़की में ट्यूबवेल, राजीवपुरा मनकसास में 200एम एम थ्री फेस ट्यूबवेल और पाइपलाइन, नेवरी में 200 एम एम थ्री फेस ट्यूबवेल और पाइपलाइन, इंद्रपुरा में एम एम थ्री फेस ट्यूबवेल और पाइपलाइन, छापोली में एम एम थ्री फेस ट्यूबवेल और पाइपलाइन,सूरपुरा सराय में एम एम थ्री फेस ट्यूबवेल और पाइपलाइन के कार्य स्वीकृत हुए है।
इसके अलावा बजावा में तीन लाख 93 हजार, बड़ागांव में दो लाख 59हजार, छऊ में दो लाख 59हजार , बड़ागांव में 11 लाख 86 हजार, जहाज में 15 लाख 96 हजार, बड़ागांव में तीन लाख आठ हजार, नेवरी में एक लाख छ: हजार, ककराना में दो लाख चार हजार, पोख में पांच लाख 55 हजार, चंवरा में 17लाख 56 हजार, पचलंगी में 16लाख 42 हजार, पोख में 12 लाख 56 हजार, जहाज में तीन लाख 51 हजार, जैतपुरा में तीन लाख तीन लाख 32हजार, मनकसास में तीन लाख 32 हजार, पचलंगी में 15 लाख 31 हजार, धमोरा में तीन लाख 32 हजार, टीटनवाड़ में तीन लाख 51 हजार, ढाणियां भोड़की में तीन लाख 32 हजार, हंसलसर में तीन लाख 12 हजार, पोख में सात लाख तीन हजार, गढ़ला कला मैनपुरा में 16लाख 33हजार रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए है।