राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर हृदय विदारक हादसा हुआ। जयपुर-बठिंडा ट्रेन से नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरते समय निकटवर्ती सीकर जिले के गांव छोटी बिड़ोदी निवासी पवन कुमार भास्कर फिसलकर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसकर ट्रेन के नीचे आ गया।
कमर से ऊपर का धड़ कटकर प्लेटफार्म पर और कमर से नीचे का भाग पटरियों गिर गया, जिससे मौके पर ही पवन की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पवन का चचेरा भाई अशोक रेलवे स्टेशन पहुंचा और उसी दौरान सीकर से जीआरपी टीम पहुंची।
पवन का शव जिला अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी के एएसआई प्रहलाद सहाय की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर पवन का शव परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार शाम को बिड़ोदी में पवन का अंतिम संस्कार किया गया।
यह वीडियो भी देखें
घर में मचा कोहराम
मृतक पवन कुमार अविवाहित था। वह पिता रिछपाल सैनी की 3 संतानों में सबसे छोटा था। पिता रिछपाल भास्कर खेती का काम करते हैं। पवन के बड़े भाई अशोक की शादी 7 मई को होनी है और बड़ी बहन सुभिता की शादी 5 मई को होनी तय की हुई है। दोनों की शादी के लिए घर में तैयारियां चल रहीं थीं। इसी दौरान दुर्घटना में पवन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।