scriptAI साइंटिस्ट के रूप में DRDO से जुड़ने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन करने की लास्ट डेट | DRDO JRF AI Scientist last date 5 june LRDE Internship Vacancy last date 25 may eligibility How to apply | Patrika News
जॉब्स

AI साइंटिस्ट के रूप में DRDO से जुड़ने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन करने की लास्ट डेट

DRDO JRF Vacancy: मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम आपकी प्रेरणा हैं या ISRO का नाम आपको रोमांचित करता है और आप इनकी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो DRDO दे रहा है यह ख्वाब पूरे करने का मौका, AI जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में.. आइये जानते हैं कैसे करें अप्लाई और कितने लोगों को मिलेगा मौका, इसके लिए एलआरडीई में 88 लोगों के इंटर्नशिप का मौका

भारतMay 19, 2025 / 04:44 pm

Pravin Pandey

DRDO JRF AI Scientist last date

DRDO JRF AI Scientist last date

DRDO Young Scientist Laboratory (DYSL-Al): DRDO की ओर से युवा वैज्ञानिकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर रिसर्च के लिए DRDO यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी एआई की स्थापना की गई है (DRDO JRF AI Scientist) , जो देश के कई आईआईटी, आईआईएससी बेंगालुरू, आईआईआईटी और प्रतिष्ठित अकादमिक संस्थाओं के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में शोध कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। इसी से इसी से JRF (जूनियर रिसर्च फेलो) के रूप में जुड़ने का मौका है।

संबंधित खबरें

कितनी है वैकेंसी और कब तक कर सकते हैं अप्लाई (How To Apply)

डीआरडीओ ने DYSL-AI Bengaluru में Junior Research Fellowship (JRF) (जूनियर रिसर्ज फेलो) के लिए 4 पदों पर आवेदन मांगें हैं। इसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 जून है। इसके लिए ऐसे भारतीय नागरिक जो इंटरव्यू की डेट तक अधिकतम 28 साल के हो रहे हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। इसमें ओबीसी समुदाय के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी/एसटी के लिए 5 साल तक की ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी गई है।

आवश्यक योग्यता (JRF Eligibility)

डीआरडीओ से जुड़ने के लिए प्रथम श्रेणी में BE, B.Tech के साथ NET/GATE क्वालिफाई होना जरूरी है। इसके अलावा NET/GATE क्लालिफाई नहीं हैं तो M.E/M.Tech या बेसिक साइंस में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चयन के लिए कुछ अन्य अर्हताएं हैं, जैसे Strong fundarrentals in problem solving, algorithm design के साथ Python, Java C++, आदि में से कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती हो तो अच्छा। इसके अलावा AI, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग तकनीकों का ज्ञान भी जरूरी योग्यता होगी।
ये भी पढ़ेंः BOB Peon vacancy 2025: 10वीं पास के लिए इस बैंक ने निकाली 500 पदों पर जबरदस्त भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

कितने साल मिल सकती है फेलोशिप


चयन के बाद हर महीने 37000 रुपये स्टाइपेंड और HRA के साथ 48100 रुपये मिलेंगे। यह फेलोशिफ 2 साल के लिए है, बाद में एसआरएफ के लिए 2 से 3 साल का मौका मिल सकता है।

कैसे करें अप्लाई (How To Apply)

फेलोशिप के लिए www.drdo.gov.in के करियर सेक्शन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पूरा फॉर्म भरकर शैक्षिक योग्यता, उम्र और जाति संबंधित सभी जरूरी डॉक्युमेंट को भरकर 5 जून तक निदेशक, DRDO युवा वैज्ञानिक प्रयोगशाला – AI,
डॉ. राजा रमन्ना कॉम्प्लेक्स, राज भवन सर्किल, हाई ग्राउंड्स, बेंगलुरु – 560001 भेजना होगा। ध्यान रहे कि लिफाफे पर स्पष्ट रूप से Application for JRF recruitment जरूर लिखें।
ये भी पढ़ेंः BPSC AEE Vacancy: बीटेकधारियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, इन ब्रांचों के इंजिनियर भर सकते हैं फॉर्म

88 युवाओं के लिए इंटर्नशिप के भी अवसर (LRDE Internship Vacancy)

DRDO में जेआरएफ के साथ इंटर्नशिप का भी मौका है। LRDE यानी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं राडार डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट बेंगालुरू ने 28 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 10 बी.कॉम/बीबीए, 10 बीएससी, 5 बीसीए, 5 बीलिब और 30 इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले युवाओं से कुल मिलाकर 88 इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित स्नातक युवाओं को 9 हजार रुपये महीना और डिप्लोमा धारकों को 8 हजार रुपये महीना स्टाइपेंड मिलेगा। इसके लिए 25 मई 2025 तक https://nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / AI साइंटिस्ट के रूप में DRDO से जुड़ने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन करने की लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो