scriptProfessor Recruitment: कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती शुरू, दस्तावेज जमा करने की ये है लास्ट डेट | Direct recruitment of professors is being done in colleges of CG | Patrika News
रायपुर

Professor Recruitment: कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती शुरू, दस्तावेज जमा करने की ये है लास्ट डेट

Professor Recruitment: दस्तावेज में एपीआई के नंबरों एक फार्मेट तय किया गया, जिसमें भरकर और अपने एपीआई का नंबर जोड़कर अभ्यर्थियों ने जमा कराया

रायपुरDec 12, 2024 / 02:16 pm

चंदू निर्मलकर

Professor Recruitment
Professor Recruitment: उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक 13 विषयों के कुल 86 पदों की पूर्ति के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 10 दिसंबर से आयोजित किया है, लेकिन पहले दिन एपीआई (एकादमिक परर्फोमेंस इंटीकेटर) के नंबर को लेकर विवाद रहा और मात्र एक का दस्तावेज सत्यापन हो सका। जबकि, 26 लोगों को बुलाया गया था। हालांकि, दूसरे दिन दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को सुधारने के लिए अधिकारियों ने तीन पैनल बनाए, जिन्होंने अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए। पहले दिन के शेष अभ्यर्थी और दूसरे दिन बुलाए गए।

Professor Recruitment: 50 अभ्यर्थियों ने जमा कराया दस्तावेज

50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज पैनल के पास जमा कराए। दस्तावेज में एपीआई के नंबरों एक फार्मेट तय किया गया, जिसमें भरकर और अपने एपीआई का नंबर जोड़कर अभ्यर्थियों ने जमा कराया। साथ में अभ्यर्थियों से सभी जानकारी सही होने का एक शपथ भी जमाया कराया गया।

13 विषयों के लिए सत्यापन

प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 13 विषयों के लिए चल रही है। इसमें अंग्रेजी, माइक्रोबॉयोलाजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बॉयोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि एवं गृह विज्ञान के पात्र उमीदवारों को बुलाया गया है। इन विषयों में कुल 86 पद हैं। इसके लिए 255 उमीदवारों ने किया है। 17 अन्य विषयों के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

PRSU Recruitment 2024: 194 अतिथि प्राध्यापकों की भर्ती के लिए 12, 13 अगस्त को होगा साक्षात्कार

एपीआई (एकादमिक परर्फोमेंस इंटीकेटर) का मतलब: प्राध्यापक के लिए पात्र पाए गए उमीदवार एपीआई के नंबर को जोड़ा जाता है। इसमें उनके शोध पत्रों के प्रकाशन समेत उनकी सभी वरिष्ठता की उपलब्धियों के नंबर यूजीसी टीचिंग गाइडलाइन के अनुसार जोड़ा जाता है। लेकिन, अधिकारी इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया और इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई, जिससे पहले दिन दस्तावेज सत्यापन में काफी देरी हुई और मात्र एक का ही दस्तावेज सत्यापन हो पाया था।

1500 से ज्यादा आवेदन 595 पदों के लिए

छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा से संबंद्ध 300 से ज्यादा कॉलेज हैं और इनमें प्रोफेसर के 600 से ज्यादा पद हैं। सभी पद खाली है। पहली बार 595 पदों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021 में शुरू हुई। लेकिन आज तक पूरी नहीं हो सकी। शुरुआत में कई मामलों को लेकर विवाद रहा। जिसके कारण स्थगित कर दी गई। अब दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई और आवेदन मंगाए गए। 1500 ज्यादा आवेदन पीएससी को मिले हैं, जिसमें 348 सरकारी असिस्टेंट प्रोफेसरों ने किए हैं। दस्तावेज सत्यापन 10 दिसंबर से शुरू की गई है। 86 पदों के लिए 17 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन चलेगा।

Hindi News / Raipur / Professor Recruitment: कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती शुरू, दस्तावेज जमा करने की ये है लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो