Illegal Bangladeshi in Rajasthan: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित करने के बाद राजस्थान की पुलिस ने इन्हें अब बांग्लादेश के लिए डिपोर्ट करना शुरू किया है। सीकर पुलिस ने बुधवार को 148 बांग्लादेशी नागरिकों को जोधपुर के वायुसेना स्टेशन से स्वदेश के लिए रवाना किया।
पुलिस के अनुसार गत माह पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार के निर्देश पर राज्य की पुलिस ने अपने-अपने जिलों में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित किया था। इनके दस्तावेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की डिटेल्स चैक की गई थी। इसकी जांच के बाद डिपोर्ट करने के लिए बांग्लादेशी नागरिकों की सूची बनाई गई। इसी के तहत सीकर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पकड़ा।
4 बसों में जोधपुर लाया
पुलिस की चार बसों में इन 148 बांग्लादेशी नागरिकों को सीकर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह जोधपुर लाया गया। फिर उन्हें सीधा वायुसेना स्टेशन ले जाया गया। जांच के बाद वायुसेना के विमान से सभी को अगरतला ले जाया गया, जहां से उन्हें सीमा पार बांग्लादेश भेजा जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
जोधपुर में पांच सौ से अधिक की जांच
सरकारी आदेश के बाद पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित किया गया था। करीब पांच सौ से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को संबंधित थानों में लाया गया था। इनके दस्तावेज की जांच की जा रही है। फिलहाल डिपोर्ट करने के लिए किसी को चिह्नित नहीं किया गया है।
ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र में अस्थाई कैम्प
बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित करने के बाद डिपोर्ट किए जाने तक अस्थाई कैम्प में रखा जाएगा। जोधपुर में मण्डोर स्थित ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र के कमरों में अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां बिस्तर व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाइ गई हैं।