सामूहिक रेप का मामला
पुलिस के अनुसार एक महिला ने गत 28 अप्रेल को कस्बे के हरीश वैष्ण्व और उसके दोस्त सुभाष सोनी के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया था। वृत्ताधिकारी (बिलाड़ा) पदमदान जांच कर रहे हैं। आरोप है कि गत माह महिला बीमार थी। जांच करवाने के लिए वह अस्पताल गई, जहां से इंजेक्शन लिखे गए थे। वह मेडिकल स्टोर गई थी, जहां हरीश मिला। वह घर जाकर महिला को इंजेक्शन लगाने लगा।अश्लील वीडियो बनाए
इस दौरान आरोपी ने नशीला इंजेक्शन लगाया। इससे वह बेहोश हो गई थी। तब आरोपी ने बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार देह शोषण किया। इस दौरान आरोपी एक बार अपने दोस्त सुभाष को लेकर महिला के घर आया था, जहां दोनों ने जबरन महिला से सामूहिक बलात्कार किया था।जांच की जा रही है
मामले में पीड़िता व आरोपियों की सीडीआर मंगाई गई है। जांच की जा रही है।पदमदान, वृत्ताधिकारी (बिलाड़ा), जोधपुर ग्रामीण पुलिस