मुम्बई-जोधपुर फ्लाइट से उतरे यात्रियों का 8 फीट लंबे सांप से हुआ सामना, एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप
Snake in Airport: सांप का रंग गेहुंआ था। 8 फीट लम्बा होने की वजह से उसके रेंगने पर अधिकांश यात्रियों और एयरपोर्टकर्मियों का ध्यान उधर चला गया। इतने बड़े सांप को देखकर महिलाएं और बच्चे घबरा गए।
जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के अरावइल एरिया में करीब आठ फीट लम्बा सांप दिखने पर अफरा तफरी मच गई। मुम्बई-जोधपुर की फ्लाइट में आए यात्री इतने बड़े सांप को देखकर घबरा गए। जोधपुर एयरपोर्ट पर एक सांप तेजी से रेंगते हुए नजर आया।
सांप का रंग गेहुंआ था। लम्बा होने की वजह से उसके रेंगने पर अधिकांश यात्रियों और एयरपोर्टकर्मियों का ध्यान उधर चला गया। इतने बड़े सांप को देखकर महिलाएं और बच्चे घबरा गए। हालांकि एयरपोर्टकर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया था।
नहीं मिला सांप
सीआइएसएफ और एयरपोर्टकर्मियों ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह एक्स-रे मशीन के पास से निकल गया। सांप को पकड़ने के लिए पूरे कन्वेयर बेल्ट को खोलकर जांचा गया, लेकिन सांप नहीं मिला।
यह वीडियो भी देखें
इनका कहना है
एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी की वजह से एक सांप आ गया था, जो वापस चला भी गया।
डॉ. मनोज उनियाल, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट
Hindi News / Jodhpur / मुम्बई-जोधपुर फ्लाइट से उतरे यात्रियों का 8 फीट लंबे सांप से हुआ सामना, एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप