पुलिस के अनुसार एक किशोरी ने मंगलवार रात पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर अपने साथ बलात्कार और मां पर मारपीट करने की जानकारी दी। पुलिस हरकत में आई और नजदीकी थाने से पुलिस किशोरी तक पहुंची। बाद में संबंधित थाना पुलिस को भी वहां बुलाया गया।
पीड़िता को थाने ले जाया गया, जहां पर्चा बयान के आधार पर आरोपी कृषक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो और मां के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया। उसने मां व परिजन के साथ जाने से इनकार कर दिया। तब उसे कोर्ट में पेश कर बालिका गृह भिजवाया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।
राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लेकर दी पुलिस को सूचना
पीड़िता गांव में ट्यूबवेल पर मां के साथ रहती है। खेत को कृषि कार्य करने के लिए एक व्यक्ति को दे रखा है। आरोप है कि दो माह खेत पर काम करने वाले युवक ने डरा धमकाकर किशोरी से बलात्कार किया था। विरोध जताने पर मंगलवार शाम पांच बजे मां ने उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी ने छेड़छाड़ व जबरदस्ती की थी। तब वह शाम छह बजे बिना बताए ट्यूबवेल पर मकान से बिना बताए निकल गई थी। राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी थी।
पीड़िता पुलिस से बोली, मैं पढ़ना चाहती हूं…
किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसने बयानों में अवगत कराया कि वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए वह मां के साथ नहीं रहता चाहती है।