scriptNew Jodhpur-Pune Train: जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन की सौगात, ट्रेन का यह रहेगा रूट | A gift of a new train between Jodhpur-Pune, this will be the route of the train | Patrika News
जोधपुर

New Jodhpur-Pune Train: जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन की सौगात, ट्रेन का यह रहेगा रूट

Indian Railways: अब जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन संख्या 20495/20496 प्रारंभ की जा रही है। इस नई ट्रेन सेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी।

जोधपुरMay 02, 2025 / 03:49 pm

rajesh dixit

Summer Holiday Superfast Train
Jodhpur Pune New Train: केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। शेखावत ने फोन पर बातकर और पत्र भेज कर वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित खबरें

जोधपुर -पुणे के मध्य नई ट्रेन के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कुछ दिन पहले रेल मंत्री वैष्णव से भेंट कर आग्रह किया था। अब जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन संख्या 20495/20496 प्रारंभ की जा रही है। इस नई ट्रेन सेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railways Update: रेलवे ने जम्मू जाने वाली छह जोड़ी टेनों के समय में किया बदलाव

ट्रेन का यह रहेगा रूट

नई ट्रेन जोधपुर से प्रारंभ होगी और लूणी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड में इसके स्टॉपेज रहेंगे। गुजरात में विविध स्थानों से होते हुए यह ट्रेन हाडपसर पुणे तक जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / New Jodhpur-Pune Train: जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन की सौगात, ट्रेन का यह रहेगा रूट

ट्रेंडिंग वीडियो