scriptसोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला से रेप, धोखे से बनाया वीडियो, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना | After befriending a woman on social media, she was raped, her video was fraudulently made and then she was duped of lakhs of rupees. | Patrika News
जोधपुर

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला से रेप, धोखे से बनाया वीडियो, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला से बलात्कार और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर देह शोषण व ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।

जोधपुरMar 30, 2025 / 10:02 am

Vikas Choudhary

rape & blackmailing

बलात्कार व ब्लैकमेलिंग

जोधपुर। सोशल मीडिया पर मित्रता के बाद महिला से बलात्कार और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर देह शोषण व ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। वह महिला आरपीएस अधिकारी के साथ फोटो खींच कर लाखों रुपए की ठगी करने का भी आरोपी है। उसके दो रिश्तेदार पकड़े नहीं जा सके हैं।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रकरण में मूलत: मकराना मोहल्ला हाल जे.के. नगर निवासी अनस खान (27) पुत्र न्याज मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने पर रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। आरोपी से पीडि़ता के अश्लील फोटो वीडियो के साथ ही रुपए व जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उसके रिश्तेदार अफजल राजावत ने 3.40 लाख रुपए व युनूस खान ने सात लाख रुपए ऐंठे थे। यह दोनों अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। गौरतलब है कि महिला ने गत 26 मार्च को अनस पर बलात्कार व देह शोषण और अवैध वसूली व अन्य दोनों पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई थी। महिला की वर्ष 2022 में सोशल मीडिया के मार्फत पीडि़ता से जान-पहचान हुई थी। आपस में चैट होने के बाद आरोपी उसे होटल ले गया था, जहां उसका बलात्कार किया था।
अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे। जिनसे वह उसे ब्लैकमेल करने लग गया था। यह फोटो-वीडियो डिलीट करने के बदले अनस ने सात लाख रुपए ऐंठ लिए थे। पीडि़ता की पुत्री का अपहरण करने की धमकियां दी थी। तब बेटी ने सोना गिरवी रखकर आरोपियों को लाखों रुपए दिए थे। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीडि़ता की बेटी के लॉकर से सवा किलो सोना लेकर गोल्ड लोन ले लिया था।

महिला आरपीएस के नाम से ऐंठे थे लाखों रुपए

पुलिस का कहना है कि आरोपी अनस खान काफी शातिर है। वह पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी फोटो खींचवाता है और फिर उसे दूसरे लोगों को दिखाकर ठगी करता है। कुछ साल पहले उसने महिला आरपीएस अधिकारी से जान-पहचान होना बताकर एक प्रकरण में मदद करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Jodhpur / सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला से रेप, धोखे से बनाया वीडियो, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना

ट्रेंडिंग वीडियो